19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

vizag steel- मैनेजमेंट ट्रेनी के 72 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ( vizag steel ) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 19, 2018

vizag steel

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (vizagsteel) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां गेट-2018 में प्राप्त अंकों के आधार पर की होगी।

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (vizagsteel) में रिक्त पदों का विवरणः
मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल), कुल पद : 72


विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण
इलेक्ट्रिकल, पद : 19 (अनारक्षित-09)
मेकेनिकल, पद : 38 (अनारक्षित-19)
मेटलर्जी, पद : 15 (अनारक्षित-08)


योग्यता :

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 (एससी/एसटी और दिव्यांगों को 50%) फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ मेटलर्जी में फुल टाइम बीई या बीटेक डिग्री हो।

शारीरिक मापदंडः
कद (पुरुष) : 150 सेंटीमीटर
न्यूनतम वजन (पुरुष) : 45 किलोग्राम
कद (महिला ) : 143 सेंटीमीटर
वजन (महिला) : 35 किलोग्राम

अधिकतम आयु :

01 नवंबर 2017 को 27 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 01 नवंबर 1990 से पहले न हुआ हो। आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन ‌वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान : 20,600 रुपये से 46,500 रुपये। ट्रेनिंग के पूरा होने पर वेतनमान 24,900 से 50,500 रुपये होगा।

चयन प्रक्रिया :

वाइजाग लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को संबंधित विषय में गेट-2018 परीक्षा में भाग लेना होगा। इस पद के लिए गेट-2018 परीक्षा में सफल होना अनिवार्य है। गेट-2018 में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इन्हीं शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ट्रेनी और प्रोबेशन : मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनी के सफलतापूर्वक पूरा होने पर उम्मीदवारों को एक साल के प्रोबेशन पर रखा जाएगा।

आवेदन शुल्क : अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांगों को 100 रुपये मिलेगा। शुल्क का भुगतान आरआईएनएल-वीएसपी रिक्रूटमेंट अकाउंट नंबर ( 30589461220) के पक्ष में पेमेंट गेटवे से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले वेबसाइट लॉगइन करें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 14 फरवरी 2018 (शाम 05:00 बजे तक)

अधिक जानकारी यहांः
टोल फ्री नंबर : 1800 425 8878, 1800 425 8878
ई-मेल : recruitment@vizagsteel.com

vizag steel recruitment notification 2018:

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (vizag steel) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) के कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।