
RAJASTHAN की स्कूलों को सौगात; खेल सामग्री के मिले पौने दो करोड़
जोधपुर।
केन्द्र व राज्य सरकार खेल व खिलाडि़यों को बढ़ावा दे रही है, इसलिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्कूलों को खेलराशि आवंटित कर खेल सुविधाएं विकसित की जा रही है, ताकि खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का मौका मिले और वे खेलों से जुड़े रहे। हाल ही में, केन्द्र सरकार की 'खेले भारत-खिले भारत' योजना के तहत मिली प्रदेश की स्कूलों को खेलकूद ग्रांट मिली है। इसमें जोधपुर जिले के 695 विद्यालयों को 1 करोड़ 73 लाख 75 हजार रुपए की खेलकूद ग्रांट मिली है।
-----
जिले के सभी 17 ब्लॉकों के खातों में राशि हस्तांतरण की स्वीकृति
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा जयपुर राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी वित्तीय स्वीकृति की पालना में जोधपुर की 189 माध्यमिक और 506 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को खेलकूद ग्रांट मिली है। इसमें प्रति विद्यालय 25 हजार रुपए की राशि विद्यालय में खेल सामग्री क्रय करने के लिए स्पोर्ट्स ग्रांट 2021-22 के रूप में दी जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जोधपुर डॉ भल्लूराम खींचड़ ने जोधपुर जिले के समस्त 17 मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारियों के खातों में राशि हस्तांतरित करने की स्वीकृति दे दी है।
----------------
सबसे कम राशि शेखाला व सबसे ज्यादा जोधपुर शहर को
विद्यालय की संख्या के आधार पर सबसे कम राशि मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी शेखाला को 6.50 लाख रुपए व सबसे अधिक राशि जोधपुर शहर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी को 18 लाख रुपए मिले है। इसके अलावा मंडोर ब्लॉक को 12.25 लाख रुपए, लूणी को 16.25 लाख रुपए, बिलाड़ा को 10 लाख रुपए, फलोदी को 10.50 लाख रुपए, शेरगढ़ का 10 लाख रुपए, भोपालगढ़ को 8.75 लाख रुपए, ओसियां को 8.50 लाख रुपए, बाप को 11.50 लाख रुपए, बालेसर को 9 लाख रुपए, बावड़ी को 7.75 लाख रुपए, पीपाड़ सिटी को 10.75 लाख रुपए, तिंवरी को 9 लाख रुपए, बापिणी को 8.75 लाख रुपए, देचू को 6.75 लाख रुपए व लोहावट को 9.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है
---
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी मिलेगी राशि
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी खेलकूद सुविधा विकास व खेलकूद सामग्री क्रय करने के लिए राशि मिलेगी। इसमें प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 5 हजार रुपए व उच्च प्राथमिक विद्यालय को 9 हजार रुपए दिए जाएंगे।
-----
पहले चुनिंदा, अब सभी स्कूलों को मिलेगी राशि
इससे पहले यह राशि जिले की चुनिंदा विद्यालयों को दी जाती थी। अब यह राशि राजकीय, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगी।
----
सरकार ने प्रत्येक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेलकूद बजट आवंटित किया है। यह राशि राजकीय अन्ध विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भी जारी होनी चाहिए ताकि उनका शारीरिक विकास हो सके।
हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ
---
Published on:
26 Mar 2022 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
