जोधपुर।
जिले के ओसियां थानान्तर्गत चेराई गांव में पत्थर कटिंग मशीन प्लांट पर एक युवक की हत्या के मुख्य आरोपी सहित दो युवकों का दस दिन बाद भी सुराग नहीं है। अब दोनों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि गत 24 मई को चेराई गांव में एकलखोरी रोड पर प्रेमाराम डऊकिया के पत्थर कटिंग मशीन प्लांट पर श्याम पालीवाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एकलखोरी निवासी सुरेश उर्फ सिघा पुत्र घम्मुराम बिश्नोई और चिरढाणी में नैणों की ढाणी निवासी विष्णु प्रकाश उर्फ ठेकेदार पुत्र पप्पाराम बिश्नोई फरार हैं। सुरेश बिश्नोई मुख्य आरोपी है। दस दिन बाद भी दोनों आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी के लिए सूचनाएं संकलित करने के उद्देश्य से सुरेश बिश्नोई व विष्णु बिश्नोई पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इनके संबंध में पुख्ता सूचना, गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले का दस-दस हजार रुपए बतौर पुरस्कार दिए जाएंगे। सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। हत्याकाण्ड के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार व एक नाबालिग को संरक्षण में लिया था।