21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 राज्य, 125 टीमें, 3000 खिलाड़ी खेल महासंग्राम शुरू

रोहिचाकलां गांव में विश्नोई समाज की पहल

2 min read
Google source verification

image

rameshwar bera

Apr 13, 2017

रोहिचाकलां (जोधपुर). खेल महासंग्राम

रोहिचाकलां (जोधपुर). खेल महासंग्राम

जिले के रोहिचाकलां में गुरुवार को सुबह हवन, पूजा और झण्डोराहण के साथ अखिल भारतीय विश्नोई समाज का चार दिवसीय राष्ट्रीय खेल महासंग्राम शुरू हो गया। प्रतियोगिता शहीद माता अमृता देवी विश्नोई की याद में व स्वामी भागीरदास आचार्य जाजीवाल धोरा के सानिध्य में अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन एवं भगवती एज्यूकेशनल वेलफेयर एण्ड डेवलेपमेन्ट सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हो रही है।

रोहिचाकलां गांव में राष्ट्रीय स्तर के खेलों जैसी व्यवस्थाएं की गई है। आयोजको की और से खेल नगरी विकसित की गई है जिसमें क्रिकेट के दो, कब्बडी के दो व एक हॉकी के मैदान के साथ खिलाडिय़ों के रहने के इंतजाम किए हैं। किसी भी समाज की और से राष्ट्रीय स्तर का यह दूसरा आयोजन हैं इससे पूर्व 16 फरवरी 2017 को समुजा में प्रथम आंजणा समाज का खेल महासंग्राम आयोजित किया गया था।

10 राज्य, 125 टीमें, 3000 खिलाड़ी

खेलों में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, कनार्टक, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, गोवा, तमिलनाडु, हैदराबाद, महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों की 125 टीमें भाग ले रही है। करीब तीन हजार खिलाड़ी अपनी कला का प्रर्दशन करेंगे। महासंग्राम में क्रिकेट, कब्बडी, हॉकी, कुश्ती, मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में हॉकी की दस, कब्बडी दस, कुश्ती की दस बालिकाओ ंकी टीमें आई है।

राष्टीय खिलाडी भी आयोजन में

खेलों में अन्तराष्ट्रीय कुश्ती के कोच कृपाशंकर बेनीवाल, बॉलीबाल मे राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार प्रतिनिधित्व करने वाली रेखा्र भादू सहित अनेक अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।

प्रतिदिन 8 हजार लोगो का भोजन- खेल महासंग्राम में करीब तीन हजार खिलाडियों, निर्णायको, कार्यकर्ताओं सहित करीब आठ हजार लोगो का प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की गई है। हलवाई की टीम में करीब तीस लोग शामिल है। जो भोजन बना रहे है।

एक नजर में खेल गांव

पांच खेल मैदान जिसमें से दो क्रिकेट, दो कब्बडी व एक हॉकी खिलाडिय़ों के लिए करीब अस्सी अस्थाई कक्ष, पांच मेडिकल टीम, 60 निर्णायक, पचास लाख अनुमानित व्यय, पांच सौ आयोजक व कार्यकर्ता इस आयोजन से जुड़े हुए हैं।

पर्यावरण मुक्ति का संदेश

आयोजक पर्यावरण मुक्ति का भी संदेश दे रहे है तथा आयोजक डॉ. मंजु विश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर गावं मे 363 पेड लगाऐ जायेगे। वहीं प्लास्टिक मुक्त मैदान रखने के लिए समाजसेवी खम्मुराम विश्नोई अपनी टीम के साथ मैदान में प्लास्टिक की थैलियां साफ कर रहे हैं।

खेल को खेल की भावना से खेल

खेल महासंग्राम की शुरूआत गाजे-बाजों के साथ हुई। उद्घाटन समारोह मुख्य के अतिथि पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोर्ई थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस युवा नेता महेन्द्र विश्नोई ने की। कार्यकम में डेयरी अध्यक्ष रामलाल विश्नोर्ई, पूर्व पुलिस अधीषक जीवणराम गोदारा, भाजपा प्रदेश महामंत्री के.के. विश्नोई, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल, जिला परिषद सदस्य रावल जाणी, भामाशाह मानमहेन्द्र विश्नोई, ओ.पी.धायल, पतराम लोहमरोड, मांगीलाल लेगा, ओमप्रकाश कावा अध्यक्ष सरपंच लूणी, राजेश गहलोत, भंवरलाल वैष्णव, पूर्व सरपंच रूपाराम गोदारा, पूर्व पूलिस अधिकारी भगवानराम विश्नोई, बलदेव साहु, रामरख विश्नोई, देवाराम पंवार, जेठाराम विश्नोई, श्रीराम गोदारा, शंकरसिह खोखर सहित अनेक अतिथियों ने आयोजन को युवाओं को प्रोत्साहित करने वाला बताया। आयोजक रोहिचाकलंा सरपंच डॉ. मंजु विश्रोई ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष हीराराम मेघवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र गोदारा ने किया।

इनका कहना-

खिलाडिय़ों के लिए माकुल व्यवस्था की गई है। इस आयोजन से गांवो में छुपी समाज की प्रतिभाएं निखरेगी। आजकल युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ रही है उसे रोकना व खेलो की और उनका ध्यान बढाना ही प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य है

- डॉ. मंजु विश्रोई, आयोजक व रोहिचाकलां सरपंच