5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना जियांकौ डर तो 65 अर 71 रे बम धमाका सूं ई नी लागौ

102 वर्षीय वृद्धा सुवा देवी युवाओं को कर रही जागरूक

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना जियांकौ डर तो 65 अर 71 रे बम धमाका सूं ई नी लागौ

कोरोना जियांकौ डर तो 65 अर 71 रे बम धमाका सूं ई नी लागौ

जोधपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर इस बार शहर के साथ-साथ गांवों में भी अपने पांव पसार रही है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर शहर की तुलना में गांवों में जागरूकता ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे में जोधपुर शहर के नजदीक एक गांव में मुंह पर मास्क व हाथों में ‘दो गज की दूरी, मास्क बेहद जरूरी’ की तख्ती लेकर बैठी 102 वर्षीय वृद्धा सुवा देवी ने कहा कि ‘कोरोना जियांकौ डर तो 65 अर 71 रे बम धमाका सूं ई नी लागौ, मिनख मरता तो लड़ाई रे टैम ही घणा सुण्या, मगर इण कोरोना सूं मरता सुणा जणे कान ही खड़ा हो जावे। उनके 45 वर्षीय पौत्र हरिश पुरी ने बताया कि इस उम्र में भी सुवा देवी अपने सारे कार्य खुद करने के साथ घर के बाहर बैठकर गांव के युवाओं को जागरूक करने के लिए बहुत सक्रिय हैं। ऐसे में जोधपुर शहर के नजदीक एक गांव में 102 वर्षीय वृद्धा सुवा देवी मुंह पर मास्क व हाथों में ‘दो गज की दूरी, मास्क बेहद जरूरी’ की तख्ती लेकर बैठी हैं।