
कोरोना जियांकौ डर तो 65 अर 71 रे बम धमाका सूं ई नी लागौ
जोधपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर इस बार शहर के साथ-साथ गांवों में भी अपने पांव पसार रही है। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर शहर की तुलना में गांवों में जागरूकता ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे में जोधपुर शहर के नजदीक एक गांव में मुंह पर मास्क व हाथों में ‘दो गज की दूरी, मास्क बेहद जरूरी’ की तख्ती लेकर बैठी 102 वर्षीय वृद्धा सुवा देवी ने कहा कि ‘कोरोना जियांकौ डर तो 65 अर 71 रे बम धमाका सूं ई नी लागौ, मिनख मरता तो लड़ाई रे टैम ही घणा सुण्या, मगर इण कोरोना सूं मरता सुणा जणे कान ही खड़ा हो जावे। उनके 45 वर्षीय पौत्र हरिश पुरी ने बताया कि इस उम्र में भी सुवा देवी अपने सारे कार्य खुद करने के साथ घर के बाहर बैठकर गांव के युवाओं को जागरूक करने के लिए बहुत सक्रिय हैं। ऐसे में जोधपुर शहर के नजदीक एक गांव में 102 वर्षीय वृद्धा सुवा देवी मुंह पर मास्क व हाथों में ‘दो गज की दूरी, मास्क बेहद जरूरी’ की तख्ती लेकर बैठी हैं।
Published on:
27 Apr 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
