20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

103 टीमों की छह सौ ठिकानों पर छापेमारी, शराब व हथियार जब्त

- एक दर्जन जगहों पर मिली अवैध शराब

less than 1 minute read
Google source verification
103 टीमों की छह सौ ठिकानों पर छापेमारी, शराब व हथियार जब्त

103 टीमों की छह सौ ठिकानों पर छापेमारी, शराब व हथियार जब्त

जोधपुर।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित आरोपी व बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस कमिश्नरेट में रविवार को 103 टीमों ने छह सौ से अधिक जगहों पर छापेमारी की। पांच हिस्ट्रीशीटर सहित सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक दर्जन जगहों से अवैध शराब जब्त की गई।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि एडीसीपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में जिले की 55 टीमों ने 395 जगहों पर दबिश दी। आठ जगहों से अवैध शराब जब्त की गई। वहीं, तीन लोगों से अवैध हथियार जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट में एक मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, 12 स्थाई वारंटी व 63 गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया गया। विभिन्न मामलों में लम्बित चार जनों को गिरफ्तार किया गया। 23 बदमाशों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
5 हिस्ट्रीशीटर सहित 92 गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि एडीसीपी नाजिम अली के नेतृत्व में 48 टीमों के 240 पुलिसकर्मियों ने 210 जगहों पर छापे मारे। मण्डोर सर्कल में 89, पूर्व में 42 व केन्द्रीय में 79 जगहों पर दबिश दी गई। चार जगहों से अवैध शराब के 223 पव्वे जब्त कर चार एफआइआर दर्ज की गई। वहीं, पांच धारदार हथियार जब्त कर अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। 5 हिस्ट्रीशीटर सहित 92 वांछितों को गिरफ्तार किया गया।