28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैराथन से 11 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आगाज

आज होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान में खेल गांव का उद्घाटन

2 min read
Google source verification
मैराथन से 11 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आगाज

मैराथन से 11 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आगाज

जोधपुर. माहेश्वरी समाज जोधपुर व महेश नवमी महोत्सव समिति 2022 के तत्वावधान में माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी के उपलक्ष्य में 11 दिवसीय महोत्सव का आगाज गुरुवार को महेश मैराथन से किया गया। सुबह सिवांची गेट स्थित महेश स्कूल प्रांगण से महेश मैराथन का शुभारम्भ समाज मंत्री नन्दकिशोर शाह , उपमंत्री हरिगोपाल राठी , कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पुंगलिया , मैराथन प्रभारी रवि शाह , सह प्रभारी चन्द्रप्रकाश पनपालिया ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन को रवाना किया । मैराथन सिवांची गेट से शनिश्चरजी का थान , जालोरी गेट , गाँधी अस्पताल , कबूतरों का चौक , हट्डियों का चौक , पुंगलपाड़ा , सर्राफा बाजार , आड़ा बाजार व खाण्डा फलसा होते हुए जालोरीगेट के अंदर माहेश्वरी न्याति नोहरा पहुंची। मैराथन में शामिल महिलाओं ने बेटी बचाओ का संदेश दिया। समाज भवन में महेश नवमी महोत्सव 2022 कार्यक्रमों की पुस्तिका का विमोचन किया गया । मैराथन संचालन में रमेश लोहिया , अमित फोफलिया , मूलचंद मून्दड़ा , एडवोकेट राजेश राठी , निशा पुंगलिया , कमल मून्दड़ा , बालकिशन फोफलिया , पार्षद अनिल गट्टाणी , अनिल धूत , पुखराज मनिहार, जितू गाँधी , डीडी चितलंगी , राणुलाल राठी , उषा बंग , निशा पुंगलिया , निशा पुंगलिया , अनिता कालानी आदि ने सहयोग किया ।

आज होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

महेश नवमी महोत्सव के तहत खेलगाँव का उद्घाटन ई - सेक्टर , प्रतापनगर महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान में राखी अट्टल ( भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी , स्वर्ण पदक विजेता डीफ स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट ) की ओर से किया गया । प्रथम दिन टेबिल टेनिस , बेड़मिन्टन , मेहन्दी तथा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई । इससे पूर्व सभागार में महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मनोहरलाल पुंगलिया , उपाध्यक्ष डॉ . शशिकला मनिहार , मानद् सचिव अनुराग लोहिया , सह सचिव सुधीर सारड़ा , कोषाध्यक्ष सीए पंकज राठी सहित समाज के लोग मौजूद रहे। महोत्सव समिति प्रवक्ता भंवर लाल बाहेती ने बताया कि 3 जून 2022 शुक्रवार को बोरी रेस , गुब्बारा रेस , एक मिनट प्रतियोगिता , रंगोली एवं मांडणा , खाना खजाना , शंतरज प्रतियोगिता महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान में आयोजित की जाएगी।