
गोलाई में कैम्पर पर चढ़ा ट्रेलर, तीन दम्पति व तीन बच्चों सहित 11 की मौत
जोधपुर.
जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत सोइंतरा गांव के पास मेगा हाइवे पर गोलाई में शनिवार सुबह गलत दिशा में आए ट्रेलर के सामने से आई बोलेरो कैम्पर पर चढऩे से कैम्पर में सवार तीन दम्पति, इनके तीन बच्चों समेत ग्यारह जनों की मौत और तीन घायल हो गए। मृतकों में एक नवविवाहित जोड़ा भी है। जिसकी धोक (जात) लगाने के लिए पारिवारिक सदस्य रामदेवरा जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले में सिवाना के समीप कनाना और बालोतरा निवासी पारिवारिक सदस्य शनिवार अल-सुबह बोलेरो कैम्पर में रामदेवरा के लिए रवाना हुए। नवविवाहित कनाना निवासी विक्रम और उसकी पत्नी सीता की रामदेवरा मंदिर में धोक लगाई जानी थी।
पचपदरा से मेगा हाइवे होकर सोइंतरा गांव के समीप गोलाई में पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आया ट्रेलर गलत दिशा में जाकर कैम्पर से भिड़ गया। ट्रेलर की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह कैम्पर के ऊपर चढ़ गया। ट्रेलर के टायरों के बीच कैम्पर फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी चौदह व्यक्ति फंस गए।
आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक ग्यारह जनों की मृत्यु हो चुकी थी। गंभीर घायल बालोतरा बाइपास पुल के पास निवासी अर्जुन (१८) पुत्र गौतम माली, बालोतरा में गांधीपुरा निवासी कमलेश (२०) पुत्र केवलराम माली और मालियों का बास निवासी रमेश (१६) पुत्र माधाराम माली को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
हादसे का पता लगते ही केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मौके पर पहुंचे और बाद में एमडीएम अस्पताल भी गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य शुरू कराया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों से आवश्यक उपचार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
कैम्पर में ही निकल गई इनकी सांसें
-जगदीश (२२) पुत्र बहादुरमल माली निवासी खुशीब, सिवाना।
-कैलाश पुत्र हजारीमल माली निवासी गांधीपुरा बालोतरा।
-डिम्पल पत्नी कैलाश माली निवासी बालोतरा।
-गुंजन (़१) पुत्री कैलाश निवासी बालोतरा।
-विक्रम पुत्र केवलराम माली निवासी कनाना, सिवाना।
-सीता पत्नी विक्रम माली निवासी बिठूजा, पचपदरा।
-किशोर (३५) पुत्र मोहनलाल माली निवासी बालोतरा।
-विमला (३०) पत्नी किशोर पुत्री केवलराम माली निवासी बालोतरा।
-प्रतीक (८) पुत्र किशोर माली निवासी बालोतरा।
-राशु उर्फ प्रांजी (४) पुत्र किशोर माली निवासी बालोतरा
-प्रियंका (१५) पुत्री गौतम सोलंकी निवासी बालोतरा।
कारण : गोलाई में गलत दिशा में जाकर भिड़ा ट्रेलर
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ का कहना है कि घटनास्थल पर गोलाई और चढ़ाई-ढलान है। तेज रफ्तार में ट्रेलर चालक ने टर्न लेने का प्रयास किया। ट्रेलर कुछ गलत दिशा में चला गया। इसी दौरान सामने से कैम्पर आ गई। संभवत: कैम्पर चालक ने गलत दिशा में मोडक़र बचने का प्रयास किया होगा, लेकिन ट्रेलर से कैम्पर की भिड़ंत हो गई। रफ्तार अधिक होने से कैम्पर को कुछ दूर तक घसीटने के बाद पास ही मिट्टी में धंसने से ट्रेलर रूका। चालक व खलासी भाग निकले। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहन को अलग कर जब्त किए।
शादी के बाद पन्द्रह दिन साथ रहे, संग ही विदा
कनाना निवासी विक्रम पुत्र केवलराम माली की गत २७ फरवरी को पचपदरा थानान्तर्गत बिठूजा निवासी सीता से शादी हुई थी। पन्द्रह दिन बाद नवविवाहित जोड़े की धोक लगवाने के लिए पारिवारिक सदस्य रामदेवरा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों की एक साथ मृत्यु हो गई।
Published on:
14 Mar 2020 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
