script11 mobiles found in jail were already being operated! | Central Jail में मिले 11 मोबाइल को लेकर हुआ सबसे चौंकाने वाला खुलासा | Patrika News

Central Jail में मिले 11 मोबाइल को लेकर हुआ सबसे चौंकाने वाला खुलासा

locationजोधपुरPublished: Jun 28, 2023 01:23:17 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

यह मोबाइल नए नहीं थे। काफी समय से यह मोबाइल काम लिए जा रहे थे। इनमें से अधिकांश मोबाइल की लोकेशन जेल के आस-पास व शहर के अन्य हिस्सों में आई है

jodhpur_central_jail.jpg
जोधपुर। केन्द्रीय कारागार जोधपुर में ढाई माह पहले जब्त 11 मोबाइल जब्त होने के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह मोबाइल नए नहीं थे। काफी समय से यह मोबाइल काम लिए जा रहे थे। इनमें से अधिकांश मोबाइल की लोकेशन जेल के आस-पास व शहर के अन्य हिस्सों में आई है। मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.