Central Jail में मिले 11 मोबाइल को लेकर हुआ सबसे चौंकाने वाला खुलासा
जोधपुरPublished: Jun 28, 2023 01:23:17 pm
यह मोबाइल नए नहीं थे। काफी समय से यह मोबाइल काम लिए जा रहे थे। इनमें से अधिकांश मोबाइल की लोकेशन जेल के आस-पास व शहर के अन्य हिस्सों में आई है
जोधपुर। केन्द्रीय कारागार जोधपुर में ढाई माह पहले जब्त 11 मोबाइल जब्त होने के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह मोबाइल नए नहीं थे। काफी समय से यह मोबाइल काम लिए जा रहे थे। इनमें से अधिकांश मोबाइल की लोकेशन जेल के आस-पास व शहर के अन्य हिस्सों में आई है। मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ है।