
एनसीसी सी सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए पहुंचे 1100 कैडेट्स
जोधपुर. दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली रोड में एनसीसी के सी सर्टिफिकेट की दो दिवसीय परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। परीक्षा में 1100 से अधिक कैडेट्स शामिल हुए, इन्होंने लिखित के साथ प्रायोगिक परीक्षा दी। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जोधपुर के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल शरद श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित परीक्षा में जोधपुर के अलावा पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, सिरोही, झुंझुनू के एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं।
3-राज गल्र्स बटालियन एनसीसी जोधपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश में जोधपुर व बीकानेर में केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन मंगलवार को डीपीएस पाली रोड में करीब 1100 से ज्यादा कैडेट्स ने लिखित परीक्षा दी। कैडेट्स की मैप रीडिंग, वैपन, ड्रिल, बेटल क्रॉफ्ट फील्ड कॉफ्ट के बारे में प्रायोगिक परीक्षा भी हुई। एनसीसी एयर विंग कैडेट्स ने एयरक्राफ्ट मॉडल प्रदर्शित किया। डीपीएस पाली रोड की वाइस चेयरमैन आशा व्यास और प्राचार्या निहारिका चौपड़ा ने बताया कि स्कूल में 3-राज गल्र्स आर्मी और 4-राज एयर स्क्वाड्र्न एनसीसी विंग है। परीक्षा में स्कूल की ओर से केप्टन सबल सिंह, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमएल नायक, सीटीओ प्रियंका व निधि मौजूद थे।
Published on:
13 Jul 2021 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
