
शिविर में 112 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, प्याऊ का भी किया लोकार्पण
जोधपुर. रक्तदान को महादान बताकर जीवनदान बांटने का संकल्प लेते हुए युवाओं ने सोमवार को लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित शिविर में 112 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर किया। अध्यक्ष रजत गौड़ ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में पीड़ित की जान बचाना और रक्तदान करना ही सच्ची मानवता है। गौड़ ने सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीरबलराम विश्नोई ने अपने पुत्र की पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व आम जनता को समर्पित प्याऊ का लोकार्पण कर समाज के लिए एक मिसाल पेश की है।
इस अवसर पर लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल, भियाराम खिलेरी, चेनाराम सारण, फगलू राम सारण, भजूराम सारण, बलवीर सिंह भाटी, जगराम पंवार, भारत सिंह, नेमाराम इनाणिया, शेराराम, बाबूराम, मोहन राम, भारमल राम, गंगाराम, रामपाल लेगा, निर्मल सारण, श्रवण सारण, मनोज सारण, सुभाष सारण ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में रक्त संग्रहण उम्मेद अस्पताल टीम की ओर से विशेषज्ञों की देख-रेख में किया गया।
Published on:
04 Mar 2024 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
