
जोधपुर. कोरोना संक्रमण जोधपुर में पूरी तरह से कमजोर हो चुका है। इस बीच वैक्सीनेशन हर रोज सैकड़ों व हजारों लोगों का हो रहा है। जिले में गुरुवार को प्रथम-द्वितीय डोज 12205 जनों को लगी। वहीं दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या शून्य रही। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 6469 को प्रथम डोज और 5736 को द्वितीय डोज लगी। कुल 38 साइट्स पर वैक्सीनेशन हुआ। वहीं शुक्रवार को भी जोधपुर में वैक्सीनेशन होगा। अगस्त माह के 19 दिनों में 6 पॉजिटिव, 14 डिस्चार्ज व शून्य मौत हैं। इस साल 71209 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67470 और 12 सौ की मौत हुई हैं। वहीं इन दिनों एक्टिव केस की संख्या महज एक है।
घांची समाज की बगेची में लगे 500 टीके
घांची महासभा की ओर से गुरुवार को घांची समाज की बगेची सरदारपुरा में कोविड टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 500 जनों को कोविशिल्ड के टीके लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीको निदेशक सुनील परिहार व उत्तर निगम उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष जुगल भाटी, महासचिव राजेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी, मूलचंद भाटी, श्रीकिशन भाटी, सुरेश परिहार, समाजसेवी गौरीशंकर बोराणा, ओमप्रकाश भाटी, राजेन्द्र बोराणा मौजूद थे। सीएमएचओ से डॉ. रवि नागल, नर्सिंग स्टाफ मदनसिंह, डूंगरगिरी, सांध्या, दिव्या, कमला, एएनएम लीला, मंजू व चेनादेवी सेवाएं दीं।
Published on:
19 Aug 2021 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
