
जीरा-सोयाबीन तेल में तेजी
जोधपुर।
जोधपुर कृषि मंडिय़ों में शुक्रवार को जीरा व सोयाबीन तेल में तेजी दर्ज की गई। जीरा में प्रति क्विंटल 300 रुपए व सोयाबीन तेल में प्रति टिन 10-15 रुपए तेजी देखी गई। वहीं ईसब में 300-350 रुपए मंदी रही। अन्य कृषि जिंसों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। यह भाव कृषि उपज मंडी मण्डोर, बासनी कृषि उपज मंडी व जीरा मंडी से लिए गए है। विभिन्न कृषि जिंसों के भाव शाम 8.10 बजे तक इस प्रकार रहे-
अनाज भाव
ग्वारगम 6075-6100, ग्वार डिलीवरी 3800-3875, ग्वार लोकल 3600-3675, ज्वार 1650-2850, बाजरा 1400-1700, मूंग लोकल 5000-7000, मोठ 5500-6000, गेहूं 1650-2500, मक्की 1400-1600, सरसों 6100-6800, रायडा 4900-5100, तारामीरा 5600-5700, चना 4650-4700 प्रति क्विं।
-----
दलहन प्रति क्विं
दाल चना 5800-5900, मूंग मोगर 9000-9200, मूंग दाल 8000-8600, उड़द दाल 8600-8800, उड़द मोगर 9000-10000, काबली चना 6000-7000, मोठ मोगर 9800-10000, अरहर दाल 9000-10000, मसूर मल्का 6500-6600, काला मसूर 6000-6100, मौसमी चना 5400-5500।
----
किराणा
धनिया 7000-10000, धनिया दाल 6500-7000, हल्दी निजामाबाद 8400-8500, हल्दी सांगली 10000-10500, मेथी 5400-5500, मेथी सोरटेक्स क्लीन 5700-5800, सिंघाड़ा 17500-28000, सोंफ 9000-12500, खोपरा 14400-14500, गोटा 17000-17500 प्रति क्विं।
----
चीनी 3250-3350 (कर अतिरिक्त)
गुड़ 2800-3200 प्रति क्विं
----
देशी घी (कर सहित)
कृष्णा 427, नोवा 400, शक्ति 387, डेयरी बेस्ट 388, सजल 405, पालीवाल 362, शुभम 355, नमन 405, भोग 360, पारस 398, क्षीर 421, हरदयाल 390 रुपए प्रति किलोग्राम।
----
तेल
सोना सिक्का 2780, नेचुरल 2440, पोस्टलाइन 2335, सोना 2350, सिटीजन मूंगफ ली 2600, डायमंड 2610, फॉर्चून 2165, महाकोश 2070, श्रीजी 2090, विभोर 2085, इंजन सरसो 2370, वीर बालक सरसो 2100, पिंकसिटी 2150, सोया लोकल 2075, पाम ऑयल 1995, कॉटन सीड ऑयल 2050-2150 रुपए प्रति टिन।
---
जीरा मंडी प्रति क्विं में
जीरा 10000-14620, ईसबगोल 11000-11410, सौंफ 6700-11710, धनिया 5500-7000, मैथी 5100-5400, सरसो 5700-6145, रायड़ा 4500-5140, मूंग 5205-5700, मोठ 5500-5805, ग्वार 3500-3650।
-----
जोधपुर सर्राफ ा बाजार मूल्य
स्टैंडर्ड सोना 46150 प्रति दस ग्राम
तेजाबी सोना 45950 प्रति दस ग्राम
चांदी हाथी छाप 69090 प्रति किलोग्राम
चांदी चौरसा 67400 प्रति किलोग्राम
भाव लेने का समय शाम 8.05 बजे
Published on:
12 Mar 2021 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
