7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान से 124 तोला सोना चोरी, चोरों का सुराग नहीं

- थाने से दो सौ मीटर दूर मकान में चोरेां ने लगाई थी सेंध

less than 1 minute read
Google source verification
,

मकान से 124 तोला सोना चोरी, चोरों का सुराग नहीं,मकान से 124 तोला सोना चोरी, चोरों का सुराग नहीं

जोधपुर।
पुलिस स्टेशन प्रतापनगर से दो सौ मीटर दूर कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार योजना स्थित सूने मकान से 124 तोला सोना व तीन किलो चांदी के साथ डेढ़-दो लाख रुपए चोरी करने वाले चोरों का अभी तक सुराग नहीं लग सका है।
कमला नेहरू नगर सेक्टर-डी निवासी टिम्बर व्यवसायी राजेश पुत्र शिवलाल जांगिड अपनी बड़ी मां के निधन पर परिवार सहित मंगलवार सुबह महामंदिर गए थे। वे दोपहर दो बजे लौटे तो टॉयलेट के वेंटीलेटर की खिड़की टूटी हुई थी। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी व लॉकर तोड़कर 124 तोला सोने की रखड़ी सैट, आड़, रामनवमी, सोने का कमरबंद, भुजबंद, हथफूल, कंगन व चूडि़यां, सोने की चेन, मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, चेन का लॉकेट, झुमरियां, अंगूठियां, बिच्छिया सैट, नथ, दो सौ ग्राम सोने का बिस्किट, सोने का सिक्का, टूसी, कंठी, टोपस व झुमरियां और तीन किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोर डेढ़ दो लाख रुपए भी चुराकर ले गए।
चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, अन्य तकनीकी पहलू से भी चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।