scriptजोधपुर के इन 13 डॉक्टर्स में लगी है मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बनने की होड़…! | 13 Doctors Applied for Principal Post in Medical College | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर के इन 13 डॉक्टर्स में लगी है मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बनने की होड़…!

जोधपुर से 13 चिकित्सक शिक्षकों ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल के लिए आवेदन किया।
 

जोधपुरDec 30, 2017 / 03:59 pm

Abhishek Bissa

13 Doctors Applied for Principal Post in Medical College

13 Doctors Applied for Principal Post in Medical College

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबंद्ध मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी व उम्मेद अस्पताल जैसे बड़े अस्पतालों में मरीजों को लाइन लगाकर देखने वाले चिकित्सक शिक्षक इन दिनों कॉलेज के प्रिंसिपल बनने की कतार में हैं। इस कतार में केवल जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षक ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों के चिकित्सक शिक्षक भी लाइन में हैं। जानकारी के अनुसार जोधपुर डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज से कुल तेरह चिकित्सक शिक्षकों ने प्रिंसिपल के लिए आवेदन किया है।
इन डॉक्टर्स ने किया आवेदन


जानकारी अनुसार इसमें एमजीएच अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास, अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉ. अजय मालवीय, एमडीएमएच अधीक्षक डॉ. शैतानसिंह राठौड़, वरिष्ठ आचार्य दीपक वर्मा, डॉ. सुनील गर्ग, डॉ. आनंदराज कल्ला, डॉ. सुमन भंसाली, डॉ. रीठा मीणा, डॉ. रंजना माथुर, डॉ. एनडी सोनी, डॉ. मनोज लाखोटिया, डॉ. प्रदीप गौड़, अनसूया गहलोत सहित 13 जनों के नाम बताए जा रहे हैं। इन सभी के आवेदन जयपुर भेजे गए है। इसी कतार में बीकानेर से पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. सुदेश अग्रवाल, डॉ. वीबी सिंह, डॉ. गुलजारीलाल मीणा के नाम बताए जा रहे हैं। गौरतलब हैं कि वर्तमान प्रिंसिपल डॉ. अमिलाल भाट का एक्सटेंशन 31 दिसंबर को पूरा हो जाएगा।
भावा प्रधानाचार्यों के लिए यह रखी गई योग्यता

इस योग्यता के लिए भावी प्रधानाचार्यों ने एक प्रार्थना पत्र मय प्रपत्र भरकर दिया। इस प्रपत्र में उन्होंने प्रोफेसर, विभाग, जन्मतिथि, योग्यता, पढ़ाई पूरी करने के सालों की जानकारी, मेडिकल कॉलेज में सरकारी नौकरी की नियुक्ति तिथि, प्रशासनिक अनुभव, अब तक आचार्य का अनुभव वर्षों के साथ, अभी तक कुल अनुभव विभागाध्यक्ष व अन्य विशेष उपलब्धियों की जानकारी देनी पड़ी है।
हड़ताल के बाद बढ़ी मरीजों की भीड़

मथुरादास माथुर अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद शुक्रवार को मरीजों की भारी भीड़ नजर आई। अस्पताल में सुबह से ही ओपीडी परिसर स्थित पर्ची काउंटर पर मरीजों की कतारें लगना शुरु हो गई। अस्पताल के बहिरंग विभाग के सभी विभागों में भारी भीड़ नजर आई। इसके चलते अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को भी व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अस्पताल की ट्रोमा इमरजेंसी के बाहर स्थित पर्ची काउंटर पर भी लम्बी लाइन नजर आई।

Home / Jodhpur / जोधपुर के इन 13 डॉक्टर्स में लगी है मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बनने की होड़…!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो