
एमबीएम इंजीनियरिंग के कॉलेज के 13 विद्यार्थियों प्लेसमेंट
जोधपुर. जेएनवीयू से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के 13 विद्यार्थियों को विश्व की तीन प्रसिद्ध कम्पनियों केयर्न इंडिया, आगिलाइट ग्लोबल सोलूशन्स अमेरिका और अल्फा टीएनडी लिमिटेड कंपनी में किया। तीनों ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए विद्यार्थियों का चयन किया।
कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो. अरविंद वर्मा ने बताया कि कॉलेज के केमिकल विभाग से अर्पित जैन, निशा चौहान, तान्या सिंघल, आकंाक्षा शर्मा, अनुज वशिष्ठ, शुभतमा शर्मा और सिविल विभाग से चार्वी का चयन केयर्न इंडिया में हुआ। मैकेनिकल विभाग के चंदन सिंह, सानिध्य जैन, सुनील राठौड़ व सिविल के मनु मंगल को वेटिंग लिस्ट में रखा है। अगिलाइट ग्लोबल सोलूशन्स ने आईटी के जतिन टेकचंदानी, एमसीए के कार्तिक सोनी, ईसीसी के कुणाल आचार्य व अभिषेक श्रीमाल का चयन किया। अल्फा टीएनडी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल विभाग के पंकज शर्मा और राकेश चौरसिया का चयन किया।
विवि के कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। पिछले कुछ समय से एमबीएम में प्लेसमेंट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Published on:
09 Jan 2021 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
