18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीएम इंजीनियरिंग के कॉलेज के 13 विद्यार्थियों प्लेसमेंट

MBM Engineering College Jodhpur  

less than 1 minute read
Google source verification
एमबीएम इंजीनियरिंग के कॉलेज के 13 विद्यार्थियों प्लेसमेंट

एमबीएम इंजीनियरिंग के कॉलेज के 13 विद्यार्थियों प्लेसमेंट

जोधपुर. जेएनवीयू से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के 13 विद्यार्थियों को विश्व की तीन प्रसिद्ध कम्पनियों केयर्न इंडिया, आगिलाइट ग्लोबल सोलूशन्स अमेरिका और अल्फा टीएनडी लिमिटेड कंपनी में किया। तीनों ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए विद्यार्थियों का चयन किया।
कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रो. अरविंद वर्मा ने बताया कि कॉलेज के केमिकल विभाग से अर्पित जैन, निशा चौहान, तान्या सिंघल, आकंाक्षा शर्मा, अनुज वशिष्ठ, शुभतमा शर्मा और सिविल विभाग से चार्वी का चयन केयर्न इंडिया में हुआ। मैकेनिकल विभाग के चंदन सिंह, सानिध्य जैन, सुनील राठौड़ व सिविल के मनु मंगल को वेटिंग लिस्ट में रखा है। अगिलाइट ग्लोबल सोलूशन्स ने आईटी के जतिन टेकचंदानी, एमसीए के कार्तिक सोनी, ईसीसी के कुणाल आचार्य व अभिषेक श्रीमाल का चयन किया। अल्फा टीएनडी लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल विभाग के पंकज शर्मा और राकेश चौरसिया का चयन किया।
विवि के कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। पिछले कुछ समय से एमबीएम में प्लेसमेंट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग