
GREEN TAX---14.5 करोड़ वसूला ग्रीन टैक्स, जोधपुर में हरियाली के नाम पर धेला भी नहीं खर्च
जोधपुर।
प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर जोधपुर में पिछले एक वर्ष में करोड़ों रुपयों का ग्रीन टैक्स वसूला गया, इसके बावजूद परिवहन विभाग को शहर में पर्यावरण के लिए हरियाली बढ़ाने या शहरवासियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने से कोई सरोकार नहीं है। गत वर्ष 1 जून 2022 से 1 जून 2023 तक विभाग ने करीब 14.5 करोड़ रुपए ग्रीन टैक्स के नाम पर वसूल किए। ग्रीन टैक्स के नाम पर वसूली जा रही यह राशि अन्य कार्यो पर खर्च की जा रही है, लेकिन हरियाली के नाम पर एक रुपया भी खर्च नहीं हो पा रहा है।
-----------------------
2005 से वसूला जा रहा ग्रीन टैक्स
आरटीओ की ओर से वर्ष 2005 के बाद अलग-अलग वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूला जा रहा है। वहीं, इस टैक्स की मोटी रकम का कहां उपयोग हो रहा है, इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं है। विभाग की ओर से जमा किए ग्रीन टैक्स की राशि को राजकोष में जमा करा दिया जाता है। सूत्रों के अनुसार, सरकार इस ग्रीन टैक्स की राशि को शहरों के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, नाली-सड़कों, ऋण-लोन सहित अन्य बडे मदों पर खर्च किया जाता है।
-----------------------------
500 से 7500 रुपए ग्रीन टैक्स
विभाग की ओर से नए-पुराने वाहनाें पर 500 से लेकर 7500 रुपए तक टेक्स वसूला जाता है। नए वाहन का पंजीकरण करते समय विभाग यह टैक्स वसूलता है।
- 750 रुपए दुपहिया वाहन पर।
- 2500 रुपए 1500 सीसी तक के चार पहिया वाहन पर।
- 3500 रुपए 1500 से 2000 सीसी तक के वाहनों पर।
- 5000 रुपए लाइट मोटर व्हीकल जो 2000 सीसी से ऊपर।
- 7500 रुपए 5000 CC से ऊपर के वाहनों पर 7500 रुपए।
- 2000 रुपए ट्रक पर।
- 500 रुपए थ्री व्हीलर पर।
- 1500 रुपए लाइट टैक्सी पर।
------------------------------------
क्या है ग्रीन टैक्स
ग्रीन टैक्स को प्रदूषण कर और पर्यावरण कर भी कहा जाता है। यह एक उत्पाद शुल्क है, जिसे सरकार उन वस्तुओं पर कर लगाकर एकत्रित करती है, जिससे प्रदूषण फैलता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक प्रदूषण फैलाने वाले साधनों के उपयोग के लिए हतोत्साहित करना है, जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिले। इससे प्राप्त धनराशि को पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण को कम करने वाले कार्यों के लिए किया जाता है।
------------------
हर वाहनों पर अलग-अलग ग्रीन टैक्स वसूला जा रहा है। यह राशि राजकोष में जमा करवा देते है। फिर इस राशि का क्या होता है, यह सरकार के उच्च स्तर पर तय किया जाता है।
आरएन बडगुजर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी
जोधपुर
Published on:
13 Jun 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
