
मकान में एसयूवी से शराब से भरे 14 कार्टन जब्त
जोधपुर.
आबकारी निरोधक दल जोधपुर ग्रामीण ने शेरगढ़ थानान्तर्गत सेखाला गांव के पास गोगा देवगढ़ स्थित मकान में दबिश देकर एसयूवी में भरे शराब के चौदह कार्टन जब्त किए। नकली शराब की बोतलों पर चिपकाने में प्रयुक्त होने वाले 60 हजार लेबल व 22 हजार ढक्कन भी जब्त किए गए हैं।
आबकारी निरोधक दल (ग्रामीण) नीतिन दवे के अनुसार सेखाला में गोगा देवगढ़ निवासी जसवंतसिंह पुत्र भंवरसिंह के मकान में शराब की बड़ी खेप होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद मकान में दबिश दी गई, जहां खड़ी एसयूवी में देसी शराब से भरे दस कार्टन में ४८० पव्वे व अंग्रेजी शराब से भरे ४ कार्टन में १८८ पव्वे जब्त किए गए। वहीं, शराब की बोतलों पर चिपकाने में प्रयुक्त होने वाले ६० हजार लेबल, २२ हजार ढक्कन कागज के २० कार्टन भी जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी जसवंतसिंह मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में आबकारी ने कई जगह दबिश दी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आ सका।
Published on:
14 Sept 2020 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
