
कमिश्नरेट में 14 निरीक्षक व तीन एसआइ इधर-उधर
कमिश्नरेट में 14 निरीक्षक व तीन एसआइ इधर-उधर
- पांच थानाधिकारी बदले
जोधपुर.
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने वर्ष के अंतिम दिन गुरुवार को अलग-अलग आदेश जारी कर चौदह पुलिस निरीक्षक और तीन उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया। इनमें पांच थानाधिकारी भी शामिल हैं।
आदेश के तहत निरीक्षक पाना चौधरी को बासनी, लेखराज को महामंदिर, प्रदीप शर्मा को सूरसागर, राजूराम को नागौरी गेट व लीलाराम को रातानाडा थानाधिकारी लगाया गया है। वहीं, निरीक्षक गोरधनराम व दिलीप खदाव को यातायात नियंत्रण का जिम्मा दिया गया। इसके साथ ही सत्यप्रकाश को पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कार्यालय, सुमेरदान को एसआइयूसीएडब्ल्यू (पश्चिम), देवेन्द्रसिंह व शेषकरण को एसआइयूसीएडब्ल्यू (पूर्व), सुभाष बिश्नोई अपराध सहायक (पश्चिम), सुनील चारण को पुलिस कन्ट्रोल रूम और कैलाशदान को जिला विशेष शाखा (पश्चिम) लगाया गया है। वहीं, एसआइ भंवरसिंह को सूरसागर थाने से पुलिस लाइन, श्रवण बिश्नोई को महामंदिर से उदयमंदिर और शिवलाल को बनाड़ से पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कार्यालय में भेजा गया है।
Published on:
31 Dec 2020 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
