28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नरेट में 14 थानाधिकारी व 33 उप निरीक्षक बदले

- एक निरीक्षक को यातायात शाखा में लगाया

less than 1 minute read
Google source verification
कमिश्नरेट में 14 थानाधिकारी व 33 उप निरीक्षक बदले

कमिश्नरेट में 14 थानाधिकारी व 33 उप निरीक्षक बदले

जोधपुर।
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने रविवार को एक आदेश जारी कर 15 निरीक्षकों के पदस्थानापन्न किए। इनमें 14 थानाधिकारी बदले गए हैं।
आदेश के तहत निरीक्षक जब्बरसिंह चारण को सदर कोतवाली, राजेन्द्र चौधरी को लूनी, भंवरलाल बुक्कर को झंवर, देवेन्द्रसिंह देवड़ा को कुड़ी भगतासनी, सुरेन्द्रसिंह को बनाड़, प्रेमदान रतनू को उदयमंदिर, राजेश गौतम को महामंदिर, मांगीलाल बिश्नोई को खाण्डा फलसा, हरिपालसिंह को प्रतापनगर, सतीश कुमार को प्रतापनगर सदर, दिलीपसिंह को सूरसागर, सकील अहमद को रातानाडा, भूटाराम को बासनी व राजेन्द्रसिंह चारण को विवेक विहार थानाधिकारी लगाया गया है। निरीक्षक शैफाली को यातायात शाखा में पदस्थापित किया गया है।
कमिश्नरेट में 33 उप निरीक्षकों के तबादले
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने रविवार को एक आदेश जारी कर 33 उप निरीक्षकों के तबादले व पदस्थानापन्न किए। आदेश के तहत एसआइ पन्नेसिंह को रातानाडा, सीताराम भाकल, दौलाराम को मण्डोर, पूरणसिंह को एयरपोर्ट, पन्नाराम, तेजूसिंह को महामंदिर, पेशावर खां, मनोज कुमार मीणा, तुलसी चौधरी, डिम्पल कंवर को उदयमंदिर, रामनिवास, राउराम को बनाड़, महेन्द्र सिंह मीणा को करवड़, निर्मल कुमार को सदर बाजार, हनुमानराम, छैलसिंह को माता का थान, किरण गोदारा को महिला थाना पूर्व, दीपलाल, समरवीरसिंह, चनणाराम को प्रतापनगर, मोहनसिंह को चौहाबो, भगवतसिंह व मानाराम को सूरसागर, लालाराम, ओमकरण को राजीव गांधी नगर, सुमन कुमारी को देवनगर, जगतसिंह, भैरूसिंह व रामभरोसी को कुडी भगतासनी, मोहम्मद हनीफ को लूनी, धर्माराम को झंवर और रघुनाथसिंह व जब्बरसिंह को बासनी थाने लगाया गया है।