6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएनएल एक्सचेंज पर छाए संकट के बादल

पत्रिका न्यूज नेटवर्कफलोदी. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा पच्चास साल की उम्र वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए लागू की गई स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना के तहत जनवरी माह के अंतिम दिन फलोदी एक्सचेंज से अधिकारी सहित एक साथ 14 कार्मिक सेवानिवृत हो गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
फलोदी के बीएसएनएल ऑफिस में सामूहिक सेवानिवृति कार्यक्रम

फलोदी के बीएसएनएल ऑफिस में सामूहिक सेवानिवृति कार्यक्रम

इसके बाद अब कार्यालय में मात्र ४ कार्मिक ही कार्यरत रहे है। जिससे फलोदी एक्सचेंज पर संकट के बादल मंडराने की आशंका बन गई है। सेवानिवृत हुए सभी १४ कार्मिकों का सामूहिक विदाई समारोह आकर्षण का केन्द्र रहा।
बीएसएनएल की स्वैच्छिक सेवानिवृति की योजना के तहत फलोदी एक्सचेंज से उप मंडल अभियंता अर्जुनराम विश्नोई, कर्मचारी करनाराम आचार्य, सहीराम विश्नोई, मंगलसिंह, खेमसिंह, खम्माराम चौधरी, श्रीगोपाल, भींयाराम प्रजापत, सोहनलाल, गोपीराम, ऊर्जाराम, जगदीश प्रसाद व एनटीआर से गौतमपुरी व धीमाराम सेवानिवृत हुए। जिससे फलोदी एक्सचेंज कार्यालय अब मात्र चार कार्मिकों के भरोसे संचालित होगा।
विदाई समारोह में उमड़े परिजन -
बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारियों का सामूहिक विदाई समारोह एक्सचेंज परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कार्मिकों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने सेवानिवृत हुए कार्मिकों को साफा व पुष्पाहार पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। ऐसे में अब बीएसएनएल ऑफिस में कार्मिकों की कमी उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन जायेगी