
फलोदी के बीएसएनएल ऑफिस में सामूहिक सेवानिवृति कार्यक्रम
इसके बाद अब कार्यालय में मात्र ४ कार्मिक ही कार्यरत रहे है। जिससे फलोदी एक्सचेंज पर संकट के बादल मंडराने की आशंका बन गई है। सेवानिवृत हुए सभी १४ कार्मिकों का सामूहिक विदाई समारोह आकर्षण का केन्द्र रहा।
बीएसएनएल की स्वैच्छिक सेवानिवृति की योजना के तहत फलोदी एक्सचेंज से उप मंडल अभियंता अर्जुनराम विश्नोई, कर्मचारी करनाराम आचार्य, सहीराम विश्नोई, मंगलसिंह, खेमसिंह, खम्माराम चौधरी, श्रीगोपाल, भींयाराम प्रजापत, सोहनलाल, गोपीराम, ऊर्जाराम, जगदीश प्रसाद व एनटीआर से गौतमपुरी व धीमाराम सेवानिवृत हुए। जिससे फलोदी एक्सचेंज कार्यालय अब मात्र चार कार्मिकों के भरोसे संचालित होगा।
विदाई समारोह में उमड़े परिजन -
बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारियों का सामूहिक विदाई समारोह एक्सचेंज परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कार्मिकों के परिजनों, रिश्तेदारों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने सेवानिवृत हुए कार्मिकों को साफा व पुष्पाहार पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। ऐसे में अब बीएसएनएल ऑफिस में कार्मिकों की कमी उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन जायेगी
Published on:
04 Feb 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
