script1500 महिलाओं ने सामूहिक नृत्य कर किया मोहित, फोटोज में देखें कैसे घूमरमय हुआ जोधपुर | Patrika News
जोधपुर

1500 महिलाओं ने सामूहिक नृत्य कर किया मोहित, फोटोज में देखें कैसे घूमरमय हुआ जोधपुर

10 Photos
6 years ago
1/10

जोधपुर के मंडोर उद्यान की स्थापत्य कला एवं एेतिहासिक देवलों के बीच मंगलवार शाम 1500 महिलाओं, बालिकाओं व युवतियों की ओर से प्रस्तुत सामूहिक घूमर नृत्य दर्शकों के मन की डोर बांधने में सफल रहा। फोटो : एसके मुन्ना

2/10

जिला प्रशासन, राजस्थान टूरिज्म, लटियाल हैंडीक्राफ्ट और रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम घूमर नृत्य के बाद रास गरबा, लाल गेर नृत्य का दर्शकों व देशी विदेशी पर्यटकों ने आनंद उठाया। फोटो : गौतम उडेलिया

3/10

कार्यक्रम में 180 देशों में प्रस्तुति दे चुके कलाकार आमीर बियाणी ने ट्रम्पएड वादन की कला से दर्शकों को मोहित कर दिया। फोटो : गौतम उडेलिया

4/10

जस्टिस निर्मलजीत कौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमनदीप सिंह कपूर, रोटरी संस्कार अध्यक्ष मेघना राजपुरोहित व सचिव डॉ. रेखा चाण्डक सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों व पर्यटकों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। फोटो : गौतम उडेलिया

5/10

एक स्थान पर सर्वाधिक संख्या में महिलाओं के घूमर नृत्य की प्रस्तुति करवाने पर रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की तरफ से पुरस्कृत किया गया। फोटो : गौतम उडेलिया

6/10

सामूहिक नृत्य के बाद सबसे अधिक क्रेज सेल्फी लेने को दिखा। फोटो : गौतम उडेलिया

7/10

सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजेन्द्र परिहार ने शहनाई वादन, श्रवण ने मशन वादन, सवाई खान ने राजस्थानी गायन किया। फोटो : गौतम उडेलिया

8/10

नीतन दवे एंड पार्टी ने गरबारास नृत्य पेश कर गुजराती परंपरा और संस्कृति का परिचय दिया। फोटो : गौतम उडेलिया

9/10

बन्नेसिंह ने भवाई की प्रस्तुतियों से दर्शकों को हतप्रद कर दिया। एक से बढक़र एक हैरतअंगेज कारनामों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फोटो : गौतम उडेलिया

10/10

कालूराम प्रजापती ने राजस्थानी गायन, क्वीन हरीश ने राजस्थानी नृत्य, गोपाल गीला ने डफ गायन, गंगा देवी ने चरी नृत्य, इरफ ान तुफेल ने कव्वाली, आशोक शर्मा ने मयूर, कालूनाथ ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन प्रमोद सिंघल ने किया। फोटो : गौतम उडेलिया

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.