
कोविड संक्रमण से बचाव के प्रथम सुरक्षा चक्र में पहुंचे 1846 पाक विस्थापित
NAND KISHORE SARASWAT
जोधपुर. जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों की अलग अलग बस्तियों में निवास कर रहे नागरिकता व गैर नागरिकता प्राप्त 1846 पाक विस्थापित कोविड संक्रमण के खतरे से दूर होकर वैक्सीन के प्रथम सुरक्षा चक्र में पहुंच चुके है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत पाक विस्थापितों में 220 लोग अभी भी प्रथम डोज नहीं लेने के कारण संक्रमण के सुरक्षा घेरे से बाहर है। जबकि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी अभी तक सिर्फ 347 लोगों तक ही पहुंच सकी है।
पत्रिका के समाचार के बाद जागा प्रशासन
कोरोना की दूसरी लहर में जोधपुर की विस्थापित बस्तियों से मृत्यु के मामले सामने और लोगों में सांस की दिक्कत या कुछ में कोविड से मिलते जुलते लक्षण मिलने पर राजस्थान पत्रिका ने 5 मई को 'जोधपुर की पाक विस्थापित बस्तियों में कोरोना की घुसपैठÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ. बलवंत मांडा की ओर से जारी आदेश में पत्रिका में विस्तार से प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए जिले के ग्रामीण, नगर निगम उत्तर व दक्षिण व अरबन क्षेत्र में अवस्थित पाक विस्थपित बस्तियां का चिह्नीकरण , संबंधित वार्ड , अनुमानित घर संख्या एवं जनसंख्या , स्थानीय कार्यकर्ता का नाम एवं मोबाइल आदि का विवरण तैयार करवाया गया। कोविड वैक्सीन आने के बाद बस्तियों में टीकाकरण शुरू किया गया । जोधपुर में अब 220 को प्रथम डोज और 1719 विस्थापित लोगों को दूसरी डोज का इंतजार है।
पाक विस्थापित बस्तियों में वैक्सीन
स्थित नाम-------------पहली डोज--- सैकेन्ड डोज
गंगाना-----------252----------0
आंगणवा --------281 --------190
बनाड़-----------150---------0
अलकोसर -------500--------0
काली बेरी ------442---------157
चोखा -----------150---------0
गायत्री नगर--------0-----------0
प्रताप नगर -------71-----------0
रीको-------------0------------0
कुल----------1846--------347
चिह्नित 220 विस्थापितों को अब तक प्रथम डोज भी नहीं लगी
गायत्री नगर में व रीको सहित अन्य क्षेत्रों में करीब 220 लोगों तक प्रथम डोज नहीं पहुंच सकी है। इसके अलावा गंगाणा में 252, आंगणवा में 91, बनाड़ क्षेत्र में 150, अलकोसर में 500, कालबेरी में 285, चोखा में 150, गायत्री नगर में 10, प्रतापनगर में 71 व रीको में 10 तथा अन्य क्षेत्रों के 200 विस्थापितों सहित 1719 लोगों को दूसरी डोज लगने का इंतजार है।
Published on:
04 Aug 2021 10:53 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
