17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

students—कजाखिस्तान से स्वदेश लौटे 187 विद्यार्थी

- जोधपुर के 14 विद्यार्थी भी आए अपने घर - जोधपुर आते ही क्वांरटीन के लिए सीधे होटल गए

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 21, 2020

कजाखिस्तान से स्वदेश लौटे 187 विद्यार्थी

कजाखिस्तान से स्वदेश लौटे 187 विद्यार्थी

जोधपुर।

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में कजाखिस्तान में फंसे प्रदेश के 187 विद्यार्थी शनिवार को स्वदेश लौटे। इनमें जोधपुर के 14 विद्यार्थी भी शामिल है। कजाखिस्तान से सुबह करीब 9 बजे विद्यार्थियों को लेकर रवाना हुआ चार्टन प्लेन जयपुर हवाइ अड्डे पर दोपहर करीब 12.30 बजे पहुंचा। जहां प्रदेशभर से आए विद्यार्थियों के परिजनों से अपने बच्चों को देखकर सुकून की सांस ली। कजाखिस्तान से एक प्लेन और आएगा, जिसमें वहां बाकी बचे विद्यार्थियों को स्वदेश लाया जाएगा।कजाखिस्तान में फंसे विद्यार्थियों का मुद्दा राजस्थान पत्रिका ने उठाया था।

कजाखिस्तान से लौटे 14 विद्यार्थी शनिवार रात को सडक़ मार्ग से जोधपुर पहुंचे। कोविड गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बच्चों को 5 कारों में जोधपुर लाया गया। यहां आते ही, बच्चों को क्वारंटीन के लिए होटल भेज दिया गया, जहां वे 7 दिन रहेंगे। जिला प्रशासन की स्वीकृति के बाद बच्चों को जोधपुर में ही क्वारंटीन कराया जाएगा।

------

तीन माह से फंसे हुए थे

प्रदेश के करीब 450 विद्यार्थी कजाखिस्तान के अल्माटी के कजाख रसियन मेडिकल यूनिवर्सिटी अपने सेमेस्टर्स की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद छुट्टियों में घर आने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में कोरोना के कारण लॉकडाउन लागू होने से 15 मार्च से फंस हुए थे। बाद में, कजाख यूनिवर्सिटी की ओर से आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शनिवार को चार्टर प्लेन से जयपुर भेजा गया।