16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: यात्रियों के लिए बड़ी खबर, राजस्थान में इतने रूट पर रोडवेज चलाएगी नई बसें, मिलेगी राहत

राजस्थान रोडवेज ने लंबे समय से बंद पड़े ग्रामीण रूटों पर बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। बेहतर यात्रीभार मिलने के बाद अब जिले के करीब 10 और गांवों को शहर से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Roadways, Rajasthan Roadways News, Rajasthan Roadways Latest News, Rajasthan Roadways Update News, Rajasthan Roadways Bus, Jodhpur News, Rajasthan News

राजस्थान रोडवेज बस। फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की ओर से लंबे अरसे से बंद पड़े ग्रामीण रूटों पर बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण रूटों पर बसें चलने से रोडवेज को आशानुरूप यात्रीभार भी मिल रहा है। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने जिले के अन्य गांवों को भी शहर से जोड़ने की तैयारी कर ली है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से करीब 10 ग्रामीण रूटों का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा जाएगा।

अभी तीन रूटों पर इंतजार

रोडवेज प्रबंधन की ओर से जिले के आठ रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया जाना था। मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेशभर में बस संचालन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद जोधपुर में पांच रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया गया, जबकि तीन रूटों पर बसों के संचालन का अभी इंतजार है।

पीपीपी मोड पर बसें

राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप रोडवेज सेवा से वंचित गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए रोडवेज प्रशासन पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बसें चला रहा है। ग्रामीण रूटों पर चलने वाली रोडवेज बसें केसरिया रंग में रंगी हुई हैं। बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से ही किया जा रहा है।

यात्रियों को मिलेंगी रियायतें

इन बसों में यात्रियों को रोडवेज की ओर से मिलने वाली सभी रियायती सुविधाएं मिलेंगी, जिनका भुगतान रोडवेज द्वारा किया जाएगा।

जोधपुर जिले की स्थिति

  • जोधपुर जिले में कुल 627 गांव
  • 439 ग्राम पंचायतों व पंचायत मुख्यालयों तक नहीं पहुंच रही रोडवेज बस
  • केवल 188 गांवों में रोडवेज बसों का संचालन

वर्तमान में ग्रामीण रूटों पर चल रही बसों से आशानुरूप यात्रीभार मिल रहा है। अब करीब 10 अन्य ग्रामीण रूटों पर भी बस संचालन के लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजेंगे।

  • उम्मेद सिंह, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज जोधपुर