
चीन से तुर्की होता हुआ जोधपुर पहुंचा है कोरोना वायरस, 5 फरवरी से शुरू हुआ था इस आपदा का शोर
जोधपुर. दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों में अपना कहर ढा चुका कोरोना वायरस का जोधपुर में पहला संक्रमित मरीज रविवार सुबह सामने आया। शास्त्रीनगर निवासी मरीज व उसके परिजन तुर्की यात्रा कर जोधपुर लौटे हैं। वे वहां अपनी चचेरी बहन की शादी में शरीक होने गत 7 मार्च को तुर्की गए थे। संक्रमण की खबर के बाद जोधपुर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होकर एक्शन मोड पर आ गया।
कोरोना मरीज (36) तुर्की से 19 मार्च को जोधपुर लौटा था। हल्का बुखार होने के बाद उसे गत शनिवार रात उनकी पत्नी एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन में दिखाने लाई थी। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। अद्र्धरात्रि में प्रशासन को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उसके बाद मरीज की मां, चाचा-चाची, पत्नी, पुत्री व घर में लगी बाई को 108 एंबुलेंस से एमडीएम अस्पताल लाया गया। उनके भी नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए। इन सभी को प्रशासन शहर के आउटर बने वैलनेस सेंटर में भेजने की कवायद में है। साथ ही संक्रमित मरीज का एक और सैंपल पूणे वायरोलॉजिकल लैब में क्रॉस जांच के लिए भेजा गया है।
मरीज जोधपुर आने के बाद दफ्तर नहीं गया
मरीज के चाचा की शहर में फोटो लैब की दुकान है। वे 14 को ही तुर्की से जोधपुर आ गए थे। वहीं मरीज के ऑफिस ने इन दिनों वर्क फार्म होम कर रखा है। इसके कारण वह अपने दफ्तर नहीं गया।
वीडियो जारी कर बताई वार्ड की अव्यवस्था
एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में गंदगी पसरी पड़ी है। बैड पर बिस्किट बिखरे पड़े हैं। बाथरूम जाने लायक नहीं है। मरीज की पत्नी व उसके चाचा ने वीडियो वायरल कर कुछ ऐसी ही व्यथा बताई । इस वीडियो के वायरल होने से पहले दो तीन घंटे तक संक्रमित मरीज के परिजनों को पानी के लिए नहीं पूछा गया। वे सभी बिना नाश्ता व खाना खाए घर से आए थे। उनके सैंपल भी दोपहर 2 बजे के बाद लिए गए। शाम को मरीजों को घर से मंगवाया हुआ खाना दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने थोड़ी बहुत राहत दी, लेकिन उसके बावजूद परिजन अभी भी अस्पताल की अव्यवस्थाओं से खफा चल रहे हैं। जबकि यहां अव्यवस्था की शिकायतें पिछले कई दिनों से आ रही है।
Published on:
23 Mar 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
