जोधपुर।
सदर बाजार थानान्तर्गत घोड़ों का चौक में दो दुकान से 1.195 किलो सोना चुराकर भागने वाले दोनों व्यक्तियों को अजमेर में घुघरा घाटी के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों आपस में साढ़ू हैं। इनसे चोरी का 1.091 किलो 31 ग्राम सोना बरामद किया गया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच के बाद दो युवकों को नामजद किया गया था। जो रोडवेज बस से शहर छोड़कर भाग गए थे। दोनों के अजमेर में होने का पता लगा। अजमेर की दरगाह थाना पुलिस के सहयोग से तलाश के बाद घुघरा घाटी के पास बस में सवार होने की फिराक में खड़े पश्चिम बंगाल में हुगली निवासी शेख फरहद अली पुत्र मोहम्मद शरीफ और उसके साढ़े इस्माइल मोडंल पुत्र शफीउद्दीन मोडंल को गिरफ्तार किया गया। शेख से 134.37 ग्राम कच्चा व कटिंग सोना और इस्माइल से 956.94 ग्राम सोने के जेवर, फाइन व कटिंग सोना बरामद किया गया।
कपड़े बदलकर भागे थे अजमेर, दरगाह में मत्था टेका
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) लाभूराम चौधरी ने बताया कि शेख फरहद व इस्माइल आपस में साढ़ू हैं। गत 25 मई को दोनों ट्रेन में कानपुर से गाजियाबाद, दिल्ली होकर जोधपुर आए थे। पश्चिम बंगाल के अनेक लोग यहां आभूषण बनाने का काम करते हैं। दोनों ने राजदान मेंशन में गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लिया। 25 से 29 मई तक आभूषण की दुकानों की रैकी की थी। 30 मई की सुबह 3.45 बजे दोनों साढ़ू ने दो दुकानों से 1.195 किलो सोना चुरा लिया था। जिसे लेकर गेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां पर कपड़े बदलकर टैक्सी से रोडवेज बस स्टैण्ड गए। वहां बस से अजमेर भाग गए थे। दरगाह में मत्था टेकने व प्रसाद चढ़ाने के बाद दिल्ली भागने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलू से मिले थे सुराग
वारदातस्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में चोरों की हरकत कैद हो गई थी। इन फुटेज और तकनीकी पहलूओं के आधार पर चोरों का सुराग लगा था। गेस्ट हाउस में दोनों आरोपियों के ठहरने का पता लगा। कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश लखावत, शेषकरण, लेखराज सिहाग, एसआइ सुरजीत ठोलिया व गोविंदराम, साइबर विशेषज्ञ एएसआइ राकेशसिंह, सुमेरसिंह, कालूसिंह, नाथूराम, हेड कांस्टेबल शमशेर खान, हेड कांस्टेबल प्रवीण, करनाराम, कांस्टेबल देवेन्द्र व गणपत आदि शामिल थे।
27 दिन जेल में रहा, जमानत पर छूटते ही फिर चोरी
शेख फरहद अली नकबजनी के एक मामले में कानपुर के कलक्टरगंज थाने में पकड़ा गया था। वह 2 अप्रेल को गिरफ्तार होकर कानपुर की जेल में बंद किया गया था। 29 अप्रेल को उसे जमानत मिली थी। साढ़े इस्माइल उसे वारदात करने के लिए जोधपुर लेकर आया था।