18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीला पानी पीने से 21 भेड़-बकरियों की तड़प-तड़पकर मौत, आधा दर्जन घायल

-उदलियावास ग्राम पंचायत के कूपड़ावास गांव का मामला -किसान ने फसलों पर कीटनाशक का स्प्रे कर टंकी को खेळी पर धोया था

2 min read
Google source verification
जहरीला पानी पीने से 21 भेड़-बकरियों की तड़प-तड़पकर मौत, आधा दर्जन घायल

जहरीला पानी पीने से 21 भेड़-बकरियों की तड़प-तड़पकर मौत, आधा दर्जन घायल

जोधपुर/खारिया मीठापुर. ग्राम पंचायत उदलियावास के कूपड़ावास गांव की सरहद पर स्थित एक बेरे के पास बनी पशु खेळी का जहरीले पानी पीने से 21 भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

कूपड़ावास गांव की सरहद पर वीरदान चारण के बेरे के पास उदलियावास निवासी छोगाराम देवासी व पर्वतराम देवासी बुधवार को अपनी भेड़-बकरियों को चरा रहा था। इस दौरान वहां बनी पानी की खेळी का कीटनाशक युक्त जहरीला पानी पीने से मौके पर ही 21 भेड़ व बकरियों की मौत हो गई तथा करीब आधा दर्जन भेडे़ं घायल हो गई। भेड़-बकरियों को मौके पर तड़प-तड़पकर मरते देखकर पशुपालक छोगाराम देवासी ने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना की। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम के डॉ. मनरूप नारायण भाटी, डॉ. सोहनलाल, दिनेश, राजूराम मालकोसनी, राकेश सीरवी बिलाड़ा आदि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से अचेत व घायल मवेशियों का मौके पर ही इलाज शुरू किया गया। वहीं हल्का पटवारी प्रहलादकुमार, आरआइ पृथ्वीदान चारण, एलडीसी श्रीनिवास चौधरी, सरपंच गोविंदराम सरगरा, जगदीश गौड़, मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट तैयार की। बिलाड़ा पुलिस थाना से एसआइ हरिसिंह मय टीम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व पशुपालको से घटना की जानकारी ली। जहरीले पानी के सेवन से 13 भेड़, 7 बकरियों व एक बकरे की मौत हो गई। ग्रामीणों की सहायता से सभी मृत भेड़-बकरियों को ट्रैक्टरो में डालकर गांव की नदी के किनारे जेसीबी से बड़ा गड्ढा खोदकर दफनाया गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। वहीं जहरीले पानी का सैम्पल जांच के लिए लिया गया।

यह है मौत की वजह

जानकारी के अनुसार किसान ने अपने खेत में फसलों पर स्प्रे किया था। स्प्रे करने के बाद कीटनाशक की टंकी को धोने के लिए किसान परिवार का कोई सदस्य पानी के खेळी पर आया। पानी की खेळी पर कीटनाशक स्पे्र की टंकी को धोकर उस जहरीले पानी को वहीं पर डाल दिया। इससे पानी जहरीला हो गया। जहरीला पानी पीने से मवेशियों की मौत हो गई।