
कोरोना की वजह से पहली बार दीक्षांत परेड की जगह हुई दीक्षांत शपथ, पुलिस बेड़े में शामिल हुए 213 कांस्टेबल
जोधपुर. मण्डोर पर राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरपीटीसी) के सुल्तानसिंह स्टेडियम में मंगलवार को सादे समारोह में 213 कांस्टेबल राज्य के पुलिस बेड़े में शामिल हो गए। कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते आयोजित सादे समारोह में पहली बार दीक्षांत परेड नहीं कर रिक्रूट जवानों को सिर्फ दीक्षांत शपथ दिलाई गई। मुख्य आतिथि पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर नवज्योति गोगोई ने आरपीटीसी में प्रशिक्षण लेने वाले बैच-78/2019 से आरएसी के 18 महिला व 94 पुरुष कांस्टेबल और बैच-79/2019 से एक महिला व 100 पुरुष कांस्टेबल को शपथ दिलाई। इसी के साथ सभी कांस्टेबल पास आउट होकर पुलिस बेड़े का हिस्सा बने।
होमगार्ड के लिए इम्यूनिटी सिस्टम पैकेज
जोधपुर. महानिदेशक पुलिस गृहरक्षा राजीव दासोत ने मंगलवार को जोधपुर शहर में ग्रामीण होमगार्ड जो कई दिनों से कोविड-19 संक्रमण रोकथाम एवं कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना के लिए ड्यूटी दे रहे, उनके इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण जयपुर से भिजवाया।कमाण्डेट होमगार्ड महेन्द्रसिंह ने बताया कि यह प्लाटून कमाण्डर सत्यनारायण सिंह देवड़ा व क्वार्टर मास्टर वीरमाराम की ओर से सभी को वितरित किया गया।
Published on:
03 Jun 2020 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
