
जोधपुर में 22 पॉजिटिव, 1 की मौत
जोधपुर. सूर्यनगरी में कोराना के मंगलवार को 22 नए मामले सामने आए है। वहीं सिवांची गेट निवासी एक मरीज की मौत हो गई। जोधपुर में अब तक कुल 1902 मरीजों को कोरोना हो चुका है। शहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन को भी चिंता में डाल रखा है। लॉक डाउन में राहत के बाद और भी केस जोधपुर में बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। समय रहते शहरवासियों ने सावधानी नहीं बरती तो कोरोना के आंकड़े जोधपुर में और अधिक बढ़ सकते हैं।
सिवांची गेट के अंदर निवासी एमडी खान (76 ) की महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रोगी को 2 जून को भर्ती हुआ था।
संक्रमितों की सूची में एफ 715 राजेश फेस द्वितीय बासनी से 3, मूलराज लोहावट के यहां से 2, चंद्रा नागर लोहावट के यहां से 1, डी-31 से 1, बड़लों का चौक से 5, कलाल कॉलोनी गली नं. 6 से 1, व्यायामशाला के पास वार्ड नं. 49 से 1, नया तालाब मोतीकुंड से 1, रावत बिल्डिंग वार्ड 49 से 3, शिव गौरी अपार्टमेंट वैशाली टाउनशिप से 1 संक्रमित सामने आया हैं।
Published on:
09 Jun 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
