
जोधपुर. जोधपुर में कोरोना के शनिवार को 42 नए मरीज सामने आए । एम्स जोधपुर में एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं 233 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जोधपुर में अब तक 60432 रोगी संक्रमित और 907 की मौत हो चुकी है। बीते 9 दिन में 486 रोगी संक्रमित और 7 रोगी जान गंवा चुके हैं।
एम्स जोधपुर में शास्त्रीनगर निवासी सुंदर देवी ( 75) का निधन हो गया। सरकारी रिपोर्ट में जोन अनुसार प्रतापनगर-2, शहर परकोटा- 3, उदयमंदिर-2, महामंदिर-3, मसूरिया-5, शास्त्रीनगर-3, मधुबन-4, रेजिडेंसी-3, बीजेएस- 3 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-2, सालावास ( लूणी)-3, बिलाड़ा-1, भोपालगढ़-1, ओसियां-1, बावड़ी-0, फलोदी-0, बाप-0, शेरगढ़-3 और बालेसर-3 संक्रमित बताए गए हैं।
एक्टिव केस 550 के करीब, संक्रमण दर चल रही 3 फीसदी
जोधपुर में इन दिनों कोरोना के एक्टिव केस भी 550 के करीब चल रहे हैं। संक्रमण दर भी 2 से 3 फीसदी के मध्य चल रही है। कोरोना की घटती संख्या से प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण स्वत: ही खत्म होता जा रहा है। लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
Published on:
09 Jan 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
