16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे नाकाबंदी : नशे में मिले 60 चालक, काले शीशे वाले 340 वाहनों के चालान

- पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 24 घंटे नाकाबंदी, मॉडिफाइड नम्बर प्लेट वाले वाहनों के 155 चालान

less than 1 minute read
Google source verification
24 hours search

24 घंटे नाकाबंदी के दौरान कार की जांच करती पुलिस।

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में 24 घंटे लगातार नाकाबंदी के दौरान ड्रंकएण्ड ड्राइव के 60 चालान बनाकर वाहन जब्त किए गए। वहीं, काले शीशे वाले 340 वाहनों के चालान बनाए गए। मॉडिफाइडनम्बर प्लेट वाले वाहनों के 155 चालान किए गए।

पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट में मंगलवार शाम छह से बुधवार शाम छह बजे तक चार-चार घंटे की पारियों में नाकाबंदी की गई। सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों के नेतृत्व में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान लोकल व स्पेशल एक्ट, शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों, बिना नम्बर-मोडिफाई नम्बर प्लेट, काला शीशे वाले वाहन के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट में 60 चालान बनाकर वाहन जब्त किए गए। मॉडिफाई नम्बर प्लेट वाले 155 वाहनों के चालान बनाए गए। काले शीशे वाले 340 वाहनों के चालान बनाए गए। डांगियावास व सदर कोतवाली थाना पुलिस ने आरएनसी एक्ट में एक-एक मामला दर्ज किया। वहीं, महामंदिर थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार जब्त किया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग