
speed post facility
आमजन की सुविधा के लिए डाक विभाग की ओर से सोमवार को रेल डाक सेवा यानि आरएमएस कार्यालय में 24 घंटे स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा आरम्भ की गई। यह सुविधा रविवार एवं अवकाश के दिन भी मुहैया होगी।
डाक निदेशक केके यादव ने बताया कि इस सुविधा से जोधपुर शहर में आने वाले पर्यटकों, व्यवसायियों और विद्यार्थियों को लाभ होगा एवं रेल यात्रा कर रहे लोग भी किसी भी समय स्पीड पोस्ट बुकिंग करा सकते हैं। गौरतलब है कि जोधपुर प्रधान डाकघर में शाम पांच बजे तक, शास्त्री नगर मुख्य डाकघर व कचहरी उपडाकघर में शाम 4 बजे तक और अन्य विभागीय उपडाकघरो में तीन बजे तक स्पीड पोस्ट बुकिंग की जाती है। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित रेल डाक सेवा के काउंटर से शाम 4 से रात्रि 10 बजे तक बुकिंग की जाती थी। अब यहां 24 घंटे स्पीड पोस्ट बुक करा सकेंगे।
Published on:
20 Sept 2016 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
