
Photo- Patrika
जोधपुर में अवैध बजरी से भरे डम्पर से कुचलकर कांस्टेबल सुनील खिलेरी की हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने गुरुवार को लूनी क्षेत्र में बजरी माफिया के ठिकानों पर धावे बोले। पुलिस की 25 टीमों के 175 जवानों ने बजरी माफिया के 100 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। 46 डम्पर सहित 78 वाहन और 42 सौ टन बजरी का अवैध स्टॉक जब्त किया गया।
इस दौरान अफीम का 1.5 किलो दूध व दो जगह अवैध शराब भी जब्त की गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बजरी माफिया पर नकेल कसने के लिए सुबह-सुबह लूनी नदी और आस-पास के क्षेत्र में विशेष अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई।
विशेष अभियान व एरिया डोमिनेशन के तहत आठ स्थाई वारंटी, दो गिरफ्तारी वारंटी, अवैध खनन के मामलों में वांछित एक आरोपी और शांति भंग करने के आरोप में 13 जनों को गिरफ्तार किया गया।
46 डम्पर, एक ट्रक, 8 जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, दो एसयूवी, 5 बोलेरो, एक बोलेरो पिकअप, दो बोलेरो कैम्पर, दो लग्जरी कार, एक कार व आठ बाइक तथा 4200 टन बजरी का स्टॉक
पुलिस ने छह एफआइआर दर्ज की। एक जगह से अफीम का 1.5 किलो दूध जब्त कर एसयूवी जब्त की गई। दो जगह से अवैध शराब मिली। वहीं, बजरी के अवैध खनन व परिवहन के तीन मामले दर्ज किए गए।
पुलिस ने बजरी के अवैध खनन में लिप्त माफियाओं को सूचीबद्ध किया है। अवैध बजरी से अर्जित सपत्तियों की सूची बनाई जा रही है। फींच गांव में हमीरनगर निवासी अमराराम बिश्नोई के 1.35 करोड़ रुपए के एक डपर, एक जेसीबी, कैपर, बाइक, मकान और बैंक बैंलेंस पर बीएनएसएस की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई। राजस्थान में यह पहली कार्रवाई है।
Published on:
30 May 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
