
250 इंटर्न डॉक्टर्स ने की हड़ताल, वार्डों में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित
जोधपुर. डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी आठ सरकारी मेडिकल कॉलेज के करीब 1350 इंटर्न डॉक्टर्स ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। जोधपुर से 250 इंटर्न हड़ताल पर उतरे। इंटर्न ने सुबह एमडीएम अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और चिकित्सा मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके बाद मेडिकल कॉलेज तक रैली भी निकाली। प्रदेश में धारा-144 लगी होने के बावजूद बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर रैली निकालने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इंटर्न छात्रों से समझाइश की। इंटर्न के समर्थन में कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। अगर इंटर्न की मांगें नहीं मानी जाती है तो वे शनिवार को भी हड़ताल पर रहेंगे।
वार्डों की व्यवस्थाएं प्रभावित
वर्तमान में इंटर्न की ड्यूटी कोविड और नॉन कोविड वार्डों में लगी हुई थी। वे यहां 8 से लेकर 10 घंटे की ड्यूटी कर रहे थे। एक साथ ढाई सौ इंटर्न के ड्यूटी से हट जाने से अस्पतालों में व्यवस्थाएं प्रभावित रही। रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को अधिक काम करना पड़ा।
स्टाइपेंड 7 हजार से 14 हजार किया जाए
ऑल राजस्थान इंटर्न डॉक्टर्स एसोसिएशन के जोधपुर में प्रतिनिधि डॉ विक्रम सैनी ने बताया कि छह महीने सरकार ने स्टाइपेंड बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक नहीं बढ़ाया है। वर्तमान में 7 हजार रुपए प्रति माह मिल रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 14 हजार रुपए किया जाना है। साथ ही महंगाई भत्ता भी दिया जाना है।
Published on:
21 May 2021 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
