18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan elections 2023: फलोदी विधानसभा सीट में बढ़े 27 हजार वोटर्स, लेकिन महिलाओं को लेकर आई ऐसी रिपोर्ट

आगामी विधानसभा में फलोदी के 2.55 लाख 700 मतदाता वोट डालेंगे, लेकिन बावजूद इसके महिलाओं के मत प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
rajasthan_assembly_elections_2023.jpg

फलोदी। आगामी विधानसभा में फलोदी के 2.55 लाख 700 मतदाता वोट डालेंगे, लेकिन बावजूद इसके महिलाओं के मत प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है। गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले भले ही इस चुनाव में 27 हजार 147 मतदाताओं की संख्यां में बढोतरी हुई है, लेकिन बावजूद इसके महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत कम हुआ है। जिससे गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस साल 0.53 मत प्रतिशत कम महिलाएं मतदान करेंगी। हालांकि गत साल की तुलना में करीब 11 हजार 457 महिलाओं के वोट नए जुड़े हैं, लेकिन महिलाओं के मुकाबले पुरूषों के वोट 15 हजार 685 वोट ज्यादा है, जो कि महिलाओं के जुडे वोट मुकाबले 4 हजार 228 वोट अधिक है। यही कारण है कि गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस साल महिलाओं के मत प्रतिशत में गिरावट दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें- अपने बच्चों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गई मां, घंटों तक चली लड़ाई, देखें VIDEO

सर्विस वोटर्स में भी महिलाओं की संख्या कम
गौरतलब है कि मतदाता सूचि के अंतिम प्रकाशन में सर्विस वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या बहुत अधिक कम है। कुल 796 सर्विस वोटर्स में पुरूषों के 776 व महिलाओं के महज 20 वोट ही है।

बदलेगा जीत का गणित
इस बार जिस हिसाब से वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है, उससे इस बार विधानसभा चुनाव पर भी इसका काफी गहरा प्रभाव पड़ने के कयास है। 27 हजार वोटर्स के वोट इस बार चुनाव में हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- स्लीपर सेल सक्रिय, सेना के जवान की बेटी को किया गुमराह, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

255 बूथों पर होगा मतदान
इस बार का विधानसभा चुनाव 255 मतदान बूथों पर होगा। इसके लिए फलोदी उपखण्ड में 133, बाप उपखण्ड में 81 व घंटियाली उपखण्ड में 41 बूथ स्थापित किए गए है।

फैक्ट फाइल
- 2.55 लाख 700 मतदाता इस साल करेंगे विधानसभा चुनाव में मतदान
- 1.36 लाख 447 पुरूष मतदाता शामिल है वोटर्स लिस्ट में
- 1.19 लाख 248 महिला मतदाता इस साल करेंगी मतदान
- 4 हजार 995 वरिष्ठ वोटर्स करेंगे अपने मत का उपयोग
- 9 हजार 509 युवा वोटर्स का इस साल जुड़ा है नाम
- 1 हजार पुरूषों के मुकाबले 874 महिला मतदाता का है लिंगानुपात
- 5 ट्रांसजेंडर मतदाता भी इस साल करेंगे अपने वोट का उपयोग
- 11 हजार 457 महिला मतदाताओं के नए नाम जुड़े है इस बार
- 15 हजार 685 पुरूषों के वोटर्स की संख्या में भी इस साल हुआ इजाफा
- 2.28 लाख 553 मतदाता थे गत विधानसभा चुनाव में।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग