
215 साइट्स पर 29,342 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से समुदाय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के तृतीय चरण में आमजन बढ़चढ़ कर वैक्सीनेशन में भागीदारी निभा रहे हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के वैक्सीनशन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इस कोरोना संक्रमण रूपी महामारी से बचाव के लिए जोधपुर में शहरी क्षेत्र व ग्राम पंचायत स्तर पर 215 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर अब तक का रिकॉर्ड 29,342 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। जिसमें से 26,954 लाभार्थियों को कोविड की पहली डोज व 2388 को दूसरी डोज लगाई गई। जिसमें 45 से 60 वर्ष आयु वाले 18,948 व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 8003 लाभार्थियों का कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई। वही 2388 लाभार्थियो को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। उल्लेखनीय हैं कि सरकार की ओर से टीकाकरण को गति बढ़ाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे है, उसके बावजूद कई लोग टीकाकरण करवाने नहीं पहुंच रहे है।
Published on:
07 Apr 2021 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
