
जोधपुर. चिकित्सा शिक्षा गु्रप-1 ने एक आदेश जारी कर शुक्रवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के 29 डॉक्टर्स को पदोन्नत किया हैं। पीएसएम के डॉ. अफजल हकीम, फिजियोलॉजी से डॉ. रघुवीर चौधरी, फार्माकालॉजी से डॉ. राजकुमार राठौड़ वरिष्ठ आचार्य बने हैं। ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग से डॉ. राजश्री बेहरा वरिष्ठ आचार्य, सर्जरी से रामकिशन सारण आचार्य पदोन्नत हुए हैं। सर्जरी से डॉ. विजय वर्मा सहआचार्य, एनेस्थेसिया डॉ. नीलम मीणा सहआचार्य, ट्रोमा सेंटर इंचार्ज व एनेस्थेसिया से डॉ. विकास राजपुरोहित आचार्य बने हैं। डेंटल विभाग से डॉ. विकास देव व डॉ. चंद्रशेखर चट्टोपाध्याय सहआचार्य बने हैं। गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी से डॉ. साबिर हुसैन सहआचार्य, नेत्र से डॉ. पुनीत सिंह सहआचार्य, ऑर्थोपेडिक से डॉ. हेमंत जैन और डॉ. रामनिवास विश्नोई सहआचार्य, मेडिसिन से डॉ. नरेन्द्र रावत वरिष्ठ आचार्य, डॉ. अमित सागर, डॉ. किशन गोपाल बारूपाल सहआचार्य बनाए गए हैं। पैथोलॉजी से डॉ. मधु गुप्ता वरिष्ठ आचार्य, बायोकेमेस्ट्री से डॉ. मनीषा गुर्जर सहआचार्य, , न्यूरोलॉजी से डॉ. शुभकरण वरिष्ठ आचार्य, टीबी से डॉ. सीआर चौधरी आचार्य, सर्जरी से मुक्तेश्वर सहआचार्य, एनेस्थेसिया से डॉ. भूपेन्द्र मीणा व डॉ. नवीन पालीवाल सहआचार्य बने हैं। शिशु रोग विभाग से डॉ. सुरेश वर्मा वरिष्ठ आचार्य, डॉ. हरीश मौर्य, डॉ. विष्णु गोयल, डॉ. एसके विश्नोई और डॉ. संदीप चौधरी सहआचार्य पद पर पदोन्नत हुए हैं।
Published on:
26 Jun 2020 11:52 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
