
Rajasthan News : प्रदेश में रेयर अर्थ और पोटाश के भंडार मौजूद होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। अब इन खनिजों की कितनी मात्रा, किस क्षेत्र में मौजूद हैं, इसकी खोज के लिए तीन ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। नीलामी में सबसे कम दर देने वाली फर्म को एक्सप्लोरेशन लाइसेंस (ईएल) दिए जाएंगे।
खान सचिव आनन्दी ने बताया कि रेयर अर्थ खोज के लिए बाड़मेर व जोधपुर जिले के चाबा-नवातल्ला-पटौदी में 574 वर्ग किमी क्षेत्र में संकेत मिले हैं। वहीं जयपुर, नागौर व सीकर के रेनवाल-रायथल-कालाडेरा के 789.40 वर्ग किमी क्षेत्र में संकेत उपलब्ध हैं। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू एवं बीकानेर में सरासर-पल्लू-धान्धूसर-हरदासवाली पोटाश के संकेत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तीनों ब्लॉकों के एक्सप्लोरेशन लाइसेंस के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर निविदा डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है। बिड 12 अप्रेल तक की जा सकेगी। इसके बाद 29 व 30 अप्रेल और 1 मई को बोली लगाई जा सकेगी। यह नीलामी खनिजों के वास्तविक आंकलन के लिए की जा रही है। इस आकलन के आधार पर खनन पट्टों की नीलामी की जाएगी।
Published on:
10 Mar 2024 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
