5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्लभ खनिज रेयर अर्थ और पोटाश की खोज के लिए नीलामी में दिए जाएंगे तीन ब्लॉक, जानिए तारीख

Rajasthan News : प्रदेश में रेयर अर्थ और पोटाश के भंडार मौजूद होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। अब इन खनिजों की कितनी मात्रा, किस क्षेत्र में मौजूद हैं, इसकी खोज के लिए तीन ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
rare_minerals_rare_earth_and_potash_in_rajasthan.jpg

Rajasthan News : प्रदेश में रेयर अर्थ और पोटाश के भंडार मौजूद होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। अब इन खनिजों की कितनी मात्रा, किस क्षेत्र में मौजूद हैं, इसकी खोज के लिए तीन ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। नीलामी में सबसे कम दर देने वाली फर्म को एक्सप्लोरेशन लाइसेंस (ईएल) दिए जाएंगे।

खान सचिव आनन्दी ने बताया कि रेयर अर्थ खोज के लिए बाड़मेर व जोधपुर जिले के चाबा-नवातल्ला-पटौदी में 574 वर्ग किमी क्षेत्र में संकेत मिले हैं। वहीं जयपुर, नागौर व सीकर के रेनवाल-रायथल-कालाडेरा के 789.40 वर्ग किमी क्षेत्र में संकेत उपलब्ध हैं। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू एवं बीकानेर में सरासर-पल्लू-धान्धूसर-हरदासवाली पोटाश के संकेत मिले हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट हैरान, बच्ची को किया गुनाह कबूलने को मजबूर, कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार तीनों ब्लॉकों के एक्सप्लोरेशन लाइसेंस के लिए भारत सरकार के पोर्टल पर निविदा डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है। बिड 12 अप्रेल तक की जा सकेगी। इसके बाद 29 व 30 अप्रेल और 1 मई को बोली लगाई जा सकेगी। यह नीलामी खनिजों के वास्तविक आंकलन के लिए की जा रही है। इस आकलन के आधार पर खनन पट्टों की नीलामी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की सियासत में आज दिखेगी बड़ी उठापटक, कांग्रेस के ये 8 बड़े नेता बदलेंगे पाला