जोधपुर।
बनाड़ और डांगियावास थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना के आधार पर बनाड़ चौराहे के पास तीन युवकों को गिरफ्तार कर तीन पिस्तौल व तीन कारतूस जब्त किए। आरोपियों ने कई और हथियार बेचने की जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार कुछ युवकों के अवैध हथियारों से लैस होने व हथियार बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली। डीएसटी ने अधिकारियों को सूचित किया। बनाड़ व डांगियावास थाना पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू की। इस बीच, बनाड़ अस्पताल से बनाड़ चौराहा रोड पर तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर खेजड़ला निवासी रमेश ग्वाला पुत्र रामसुख जाट व जितेन्द्र पुत्र भवानी शंकर गर्ग और कापरड़ा थानान्तर्गत चोढ़ा निवासी रामदीन पुत्र कानाराम वाल्मिकी को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर तीनों के पास एक-एक पिस्तौल व एक-एक कारतूस जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने ग्रामीण क्षेत्र में कुछ और हथियार बेचने की जानकारी दी है। जिसके आधार पर खरीदारों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई में डीएसटी एसआइ पुूखराज, हेड कांस्टेबल ओमाराम, कांस्टेबल कालूराम, सुमेरसिंह व जयराम भी शामिल थे।