गजबः 311 मुस्लिम छात्र पढ़ेंगे संस्कृत... ईरान, बांग्लादेश और नेपाल से आए आवेदन
जोधपुरPublished: Sep 19, 2023 11:59:10 am
संस्कृत को भाषा के रूप में पढ़ने और संस्कृत साहित्य का अध्ययन करने के लिए युवाओं की रुचि बढ़ रही है।
मोहम्मद इमरान, जयपुर। संस्कृत को भाषा के रूप में पढ़ने और संस्कृत साहित्य का अध्ययन करने के लिए युवाओं की रुचि बढ़ रही है। सोशल मीडिया और इंटरनेट के युग में वेदों की भाषा को पढ़ने और समझने में भारतीय ही नहीं विदेशी विद्यार्थी खासकर मुस्लिम देश भी रुचि ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण है जयपुर स्थित जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जहां नए सत्र में संस्कृत भाषा के नि:शुल्क पाठ्यक्रमों में 16 सितंबर तक 56712 आवेदन आ चुके हैं। आवेदकों में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी विद्यार्थियों ने संस्कृत और भारतीय वेद-दर्शन पढ़ने में रुचि दिखाई है।