
आज जोधपुर में मिले 33 नए संक्रमित, प्रतापनगर में फिर कोरोना विस्फोट
जोधपुर.़ जोधपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1688 पहुंच गया है। वहीं शुक्रवार की रिपोर्ट में जोधपुर में 33 नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं। बीते दिन रविवार को जालोरी गेट ब्रांच का सेंट्रल बैंक का कर्मचारी भी संक्रमित निकला है। फलोदी शहर से 4 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। इसके अलावा प्रतापनगर निवासी सरस डेयरी कर्मचारी की पत्नी, पुत्र-पुत्री भी संक्रमित आई है। पत्नी को एम्स व कर्मचारी के बच्चों को बोरानाडा कोविड-19 सेंटर भेजा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई संक्रमितों को होम क्वॉरंटाइन किया है। कई रोगियों को आवश्यकतानुसार अस्पताल में भेजा है। सर्वाधिक संक्रमित प्रतापनगर क्षेत्र से 17 सामने आए हैं। गंगलाव व सुखानंद बगेची से भी बीते गुरुवार को कई मरीज सामने आ चुके है। हालांकि अब नागौरी गेट इलाके से कम संक्रमित मरीज सामने आ रहे है।
यहां से आए संक्रमित
बलदेव नगर-1
संजय गांधी कॉलोनी गली नं. 3, प्रतापनगर सी सेक्टर, यूआईटी कॉलोनी डी सेक्टर, बिजली घर के पीछे, विभिन्न क्षेत्र-18
सरगरा कॉलोनी-2
हुड़को क्वार्टर-2
चौखा-1
कमला नेहरू नगर बंगाली नगर-1
बोम्बे मोटर्स एसके बिल्डिंग-4
Updated on:
05 Jun 2020 04:58 pm
Published on:
05 Jun 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
