15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर में 3352 दिव्यांग लाभान्वित

  मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया शिविर का अवलोकन

2 min read
Google source verification
तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर में 3352 दिव्यांग लाभान्वित

तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर में 3352 दिव्यांग लाभान्वित

जोधपुर. भारत सेवा संस्थान एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति , जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का समापन रविवार को किया गया। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिविर का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डीआर मेहता की ओर से शिविर की सफलता पर बधाई दी। भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बाफना ने संस्थान की पूरी कार्यप्रणाली से अवगत कराया। भारत सेवा संस्थान के ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाहा ने विडियो कॉन्फ्रेन्स का संचालन किया । वीसी में केम्प एवं भारत सेवा संस्थान प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाहा ने शिविर की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया । समापन समारोह के दौरान राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा , शहर विधायक मनीषा पंवार , लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई , पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ , पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी , जगदीश पंवार , संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा , जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने शिविर का अवलोकन कर शिविर के सफल आयोजन के लिए केम्प प्रभारी का आभार जताया ।

204 व्हील चेयर वितरित
शिविर में 204 व्हीलचेयर , 489 लोगों के आंखों की जांच एवं 428 चश्मे , 332 ट्राइसाइकिल , 640 ओडियोमीटरी जांच , 468 कान की मशीनें , 380 सिलाई मशीन , 55 कृत्रिम हाथ , 100 कृत्रिम पांव , 99 बैसाखी , 71 कैलीपर्स एवं 86 हाथ की छड़ी सहित कुल 3352 दिव्यांगजन एवं जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हुए ।

कृत्रिम हाथ- पैर पाकर खिला चेहरा...

शिविर में दिव्यांग को कृत्रिम दोनो हाथ व दोनो पैर मिलने से उसका चेहरा खिल उठा। मकराना के पास बोरावत निवासी भवानी शंकर ने डेढ़ वर्ष पहले ट्रेन दुर्घटना में अपने दोनों हाथ व पैर गंवा दिए थे। तीन पुत्रियों व दो पुत्रों का पिता भवानी शंकर पेंटर का काम करता था। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से निशुल्क हाथ व पैर लगाने से भवानी शंकर का चेहरा खुशी से खिल उठा।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग