
35 न्यायिक अधिकारी पदोन्नत, 66 का तबादला
जोधपुर
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने एक आदेश जारी कर सीनियर सीजे स्तर के 35 अधिकारियों को एडीजे स्तर पर एडहॉक पदोन्नति देने के साथ ही कॉमर्शियल कोट्र्स में 7 व पोक्सो कोट्र्स में 6 न्यायिक अधिकारियों के पदस्थापन सहित जिला स्तर के 66 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापन किया है।
रजिस्ट्रार जनरल सतीश शर्मा की ओर से सोमवार को जारी आदेशानुसार राजकुमार को जज कॉमर्शियल कोर्ट 2 जयपुर, सुरेन्द्र कुमार द्वितीय को अजमेर, अनूप कुमार पाठक को कोर्ट 3 जयपुर, भूपेन्द्र कुमार सनाढ्य कोर्ट 4 जयपुर, धर्मेन्द्र शर्मा को कोटा, अनवर अहमद चौहान को जोधपुर व संदीप शर्मा को उदयपुर में पदस्थापित किया है।
डीजे स्तर के अतुल सक्सेना को डीजे झुुुंझनू, दिनेश कुमार गुप्ता को पोक्सो कोर्ट सवाई माधोपुर, फूलसिंह तोमर को डीजे बांसवाडा, रतनलाल मूंड को पोक्सो कोर्ट 1 अजमेर, मुदिता भार्गव को फैमिली कोर्ट बंूदी, महेन्द्र सिंह द्वितीय को फैमिली कोर्ट हनुमानगढ, तिरूपति कुमार गुप्ता को जज फैमिली कोर्ट सीकर, राजकुमार शर्मा को फैमिली कोर्ट गंगानगर, उर्मिला वर्मा को फैमिली कोर्ट सवाईमाधोपुर पदस्थापित किया है ।
अजय शर्मा द्वितीय को पोक्सो कोर्ट 1 अलवर, अलका बंसल को पोक्सो कोर्ट 1 बूंदी, रेखा राठौड़ को मेड़ता व दिनेश त्यागी को पोक्सो कोर्ट उदयपुर में पदस्थापित किया गया है। राजेन्द्र कुमार बंसल को जज एमएसिटी नं 1 भीलवाड़ा, महेन्द्र कुमार मेहता को जज एमएसिटी प्रतापगढ़, अजय शर्मा प्रथम को जज एमएसिटी बांसवाड़ा, शिवानी जोहरी भटनागर को जज एमएसिटी चितौडगढ़़ पदस्थापित किया गया है।
हेमराज गौड़ को जज एमएसिटी करौली, सुरेन्द्र कुमार जैन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर मेट्रोपॉलिटन के पद पर पदस्थापित किया है। अशोक कुमार जैन द्वितीय मेंबर सेक्रेट्री राजस्थान स्टेट लीगल सर्विस ऑथेरिटी, जयपुर, अनु चौधरी को एडीजे 2 अलवर, अर्चना मिश्रा को निदेशक राजस्थान स्टेट लीगल सर्विस ऑथेरिटी, जयपुर, विजय सिंह सिनवार स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट मामले गंगानगर के पद पर पदस्थापित किया गया है। अमित सेहलोत सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण डूंगरपुर, अजीत खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा, राजेश कुमार दारिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू पदस्थापित किए गए हैं।
प्रमोशन पदस्थापन
सीनियर सिविल जज केडर से जिला जज केडर पदों पर एडहॉक प्रमोशन के तहत जोधपुर में डिप्टी रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल पद पर कार्यरत देवेन्द्रसिंह भाटी को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांसवाड़ा के पद पर पदस्थापित किया गया है। गणपतलाल विश्नोई को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही, पवन कुमार अग्रवाल को इसी पद पर बीकानेर, प्रशांत शर्मा को भीलवाड़ा, पंकज बंसल को टौंक, रेखा वधवा को दौसा, जगतसिंह पंवार को सीकर, शरद तंवर को जैसलमेर, राजेन्द्र चौधरी को भरतपुर, शक्ति सिंह को धौलपुर, समरेन्द्र सिंह शिखरवार को जोधपुर जिला, रेणुका सिंह हुडा को अलवर, सुषमा पारीक को गंगानगर व विजय प्रकाश सोनी को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है।
भेंरूलाल चंदेल को झालावाड़, आरिफ मोहम्मद खान चायल को पाली, रेखा यादव को करौली, भूपेन्द्र कुमार मीना को जयपुर जिला, नरेन्द्रसिंह को जालोर, विनोद कुमार वजा को बूंदी, शक्तिसिंह शेखावत को अजमेर, लक्ष्मीकांत वैष्णव को प्रतापगढ, रामदेव सिंह सांदू को जोधपुर मेट्रोपॉलिटन, सुनील कुमार ओझा को चितोडगढ़़ व शिव कुमार द्वितीय को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के पद पर पदस्थापित किया है। श्वेता शर्मा प्रथम को सचिव डीएलएसए सवाई माधोपुर, नरेन्द्र कुमार को राजसमंद, रिद्धिमान शर्मा को उदयपुर, मधु हिसारिया को झुंझनू, सत्यप्रकाश सोनी को जयपुर मेट्रोपॉलिटन, महेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वितीय को कोटा, दीपक पाराशर को मेड़ता व अजय कुमार को सचिव राजस्थान हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी, जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
Published on:
09 Oct 2018 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
