जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की लूनी थाना पुलिस ने पाली हाइवे पर निम्बला चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान 14 टायर वाले एक ट्रेलर से 36 क्विंटल 25 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक अन्य युवक अंधेरे में फरार हो गया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 5 करोड़ 43 लाख रुपए आंकी गई है। कमिश्नरेट में डोडा पोस्त जब्त होने की यह अब तक का संभवत: सबसे बड़ी कार्रवाई है । (Drugs smuggling) (36 Quintal doda siezed)
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के साथ ही शराब व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सघन जांच अभियान चल रहा है। इसी के तहत बुधवार देर रात पाली रोड पर निम्बला चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान टोंक नम्बर के एक ट्रेलर को रोका गया। पुलिस को देख एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। अन्य दो व्यक्ति भी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
संदेह होने पर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने तिरपाल हटाकर ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा नजर आया। ट्रेलर व दोनों व्यक्तियों को थाने लाया गया। बुधवार सुबह तक चली कार्रवाइ्र में ट्रेलर से 36 क्विंटल 25 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर ट्रेलर व डोडा पोस्त जब्त कर नागौर जिले में कुचेरा थानान्तर्गत रूण गांव में तेलियों का बास निवासी शरीफ 42 पुत्र कमरूद्दीन और बाड़मेर जिले में पचपदरा थानान्तर्गत बड़नावा जागीर निवासी अब्दुल शकूर 27 पुत्र जले खां को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई में एएसआइ शेषाराम व कांस्टेबल रमेश की विशेष भूमिका बताई जाती है। वहीं, एएसआइ राणाराम, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल शैतानाराम, कांस्टेबल रमेश, नरपतराम, सीयाराम व विमला भी कार्रवाई में शामिल थे।
सांवरिया ने बाड़मेर के लिए मंगवाया था मादक पदार्थ
थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि ट्रेलर में डोडा पोस्त के अलावा अन्य कोई माल नहीं भरा था। जब्त डोडा पोस्त झारखण्ड में चौमेला गांव से भरा गया था। जिसकी आपूर्ति बाड़मेर में किसी स्थान पर करनी थी। डोडा पोस्त मंगवाने वाले का नाम सांवरिया बताया जाता है। जिसकी तलाश की जा रही है।