6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

37.5 किलो डोडा पोस्त, 4.28 लाख रुपए व कैम्पर जब्त

- दो कार्रवाइयों में दो महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
37.5  किलो डोडा पोस्त, 4.28 लाख रुपए व कैम्पर जब्त

37.5 किलो डोडा पोस्त, 4.28 लाख रुपए व कैम्पर जब्त

जोधपुर. जिले की बाप थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे की होटल व कानासर गांव के खेत में दबिश देकर ३७.५ किलो डोडा पोस्त, ४.२८ लाख रुपए नगद व बोलेरो कैम्पर जब्त कर दो महिलाओं सहित आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि नेशलन हाइवे-११ पर गाडना गांव स्थित होटल में संदिग्ध लोगों के होने की सूचना पर थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। तलाशी में होटल से १५.५ किलो डोडा पोस्त जब्त हुआ। बाहर खड़ी नागौर के पांचला सिद्धा निवासी भाखरराम बिश्नोई की बोलेरो कैम्पर से ४,२८,१०० रुपए बरामद हुए। यह राशि मादक पदार्थ सप्लाई से मिली थी। होटल से डोडा पोस्त सप्लाई करने भाखरराम बिश्नोई, पांचोड़ी में चावंडिया निवासी भगवानराम उर्फ राकेश पुत्र शिवकरण बिश्नोई और डोडा पोस्त खरीदने आए पंजाब के बटिण्डा में तलवंड़ी जगाराम तीर्थ निवासी मरीजसिंह पुत्र मेरसिंह, संतोकसिंह पुत्र देवासिंह, अजीतसिंह पुत्र बंतासिंह, फाजिल्का आलियाणा निवासी गुरनाम कौर पत्नी भूपेन्द्रसिंह व जिलालाबाद तहसील के सखेरा भौदरा निवासी पारो पत्नी सोनासिंह को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि पंजाब निवासी दोनों महिलाएं व तीन अन्य व्यक्ति भाखरराम व भगवानाराम बिश्नोई से मादक पदार्थ की सप्लाई लेने गाडना आए थे।

एक अन्य कार्रवाई में बाप थाना पुलिस ने कानासर गांव के खेत में दबिश देकर २२ किलो डोडा पोस्त चूरा जब्त कर चौखाणियों की ढाणी निवासी हड़मानराम पुत्र बागाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।