scriptओटीपी नम्बर लेकर महिला के खाते से निकाले 39 हजार रुपए | 39000 rupees out of women's account taking OTP number | Patrika News
जोधपुर

ओटीपी नम्बर लेकर महिला के खाते से निकाले 39 हजार रुपए

ऑन लाइन ठगी करने वालों हौसले बुलंद

जोधपुरMay 26, 2019 / 12:28 am

jitendra Rajpurohit

39000 rupees out of women's account taking OTP number

ओटीपी नम्बर लेकर महिला के खाते से निकाले 39 हजार रुपए

जोधपुर. खाण्डा फलसा थाना क्षेत्र के वीर मोहल्ला में लोढ़ों की गली में एक युवक ने फर्जी बैंक कर्मचारी बन ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के नाम पर महिला के खाते से 39 हजार रुपए निकाल लिए। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 20 मई की सुबह खुद को बैंक कर्मचारी दीपक चौहान बताने वाले युवक ने उषा पुरोहित पत्नी डॉ. विजयकुमार के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि उसका खाता ऑनलाइन करना है। इसलिए उसे मोबाइल में आए ओटीपी नम्बर बताने होंगे। महिला ने एक बार तो मना किया, लेकिन युवक ने बार-बार आग्रह किया तो महिला ने मोबाइल में आए ओटीपी नम्बर बता दिए। इसके बाद महिला पास बुक में एंट्री कराने जालोरी गेट स्थित बैंक गई तो खाते से 38 हजार, 997 रुपए निकलने का पता लगा। बैंक अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। इसके बाद उसने थाने पहुंच मामला दर्ज कराया।

Home / Jodhpur / ओटीपी नम्बर लेकर महिला के खाते से निकाले 39 हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो