28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही रात चार मकानों में सेंध, 25 तोला सोना व एक किलो चांदी चोरी

- लूनी तहसील के रोहिचा खुर्द गांव में चोरों का धावा- 1.16 लाख रुपए भी चुराए

less than 1 minute read
Google source verification
एक ही रात चार मकानों में सेंध, 25 तोला सोना व एक किलो चांदी चोरी

एक ही रात चार मकानों में सेंध, 25 तोला सोना व एक किलो चांदी चोरी

जोधपुर।
लूनी थानान्तर्गत में रोहिचा खुर्द गांव में चोरों की गैंग ने एक ही रात चार मकानों में सेंध लगाकर 25 तोला सोना, एक किलो चांदी व एक लाख से अधिक रुपए चुरा लिए। आश्चर्यजनक तथ्य तो यह है कि वारदात के दौरान घरवाले सो रहे थे और उन्हें वारदात का पता नहीं लग पाया। पुलिस ने चारों वारदात की एक संयुक्त एफआइआर दर्ज की है।
रोहिचा खुर्द निवासी दरिया कंवर पत्नी चैनसिंह अपने परिवार के साथ मकान के चौक में सोई थी। पति मजदूरी के लिए बेंगलुरु में है। रात करीब दो बजे चोर गिरोह ने सेंध लगाई और दस ग्राम सोने की चेन, सोने की लूंग जोड़ी, 350 ग्राम चांदी की पायल, चांदी की चार अंगूठियां व तीन हजार रुपए चुरा लिए। इसी तरह, गांव में ही रहने वाले गोगाराम पुत्र राणाराम पटेल के मकान से चोर लोहे की कोठी टंकी ही उठाकर ले गए। जिसमें दो जोड़ी सोने के लूंग, कांसी की एक थाली, 80 तोला चांदी की कडि़यों की जोड़ी चुरा ली।
पूर्व सरपंच के घर में भी चोरी
चोरों ने पूर्व सरपंच समदा देवी पत्नी सोमाराम पटेल के मकान में भी सेंध लगाई। वहां अलमारी से बैग चुरा लिया। इसमें दस हजार रुपए रखे हुए थे। इसी तरह, कमली पत्नी रामाराम पटेल के मकान से 13 तोला सोने की कंठी, लूंग जोड़ी, सोने की चार अंगूठियां, सोने का फूल, सोने की एक चेन, चांदी की दो कोकण, हथपान, चांदी का चूड़ा, सांकली, गले की कडि़यां, चुडि़यां और 1,03,500 रुपए चुरा लिए।

Story Loader