
Rajasthan High Court, Rajasthan High Court Judge, new judges appointed, new judges in rajasthan high court, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह दस बजे मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्द्राजोग चार अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई गई। पिछले साल 16 मई 2017 को अधिवक्ता कोटे से जस्टिस अशोक गौड़, जस्टिस मनोज गर्ग, जस्टिस इन्द्रजीत सिंह को तथा जिला जज कैडर से सेवानिवृत जस्टिस वीके माथुर ने राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।सीजे प्रदीप नन्दराजोग ने चार अपर न्यायधीशों क्रमशः अशोक कुमार गौड़ मनोज गर्ग, इंद्रजीत सिंह व डॉ जस्टिस वीरेंद्र कुमार माथुर को स्थाई जज की शपथ दिलाई। वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश डॉ वीरेन्द्र कुमार माथुर की सेवानिवृत्ति की पूृर्व संध्या पर वकीलों की संस्था राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में विदाई दी गई। एसोसिएशन महासचिव धनराज वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्द्राजोग रहे। जस्टिस संगीत लोढा विशिष्ट अतिथि थे। रणजीत जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
वहीं हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नन्द्राजोग ने जस्टिस डॉ. वीरेन्द्रकुमार माथुर की सेवा निवृत्ति के मद्देनजर नया रोस्टर जारी किया है। डॉ. माथुर के सेवानिवृत्त होने के बाद हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ में सीजे सहित ११ न्यायाधीश रहेंगे। मंगलवार से लागू नए रोस्टर के तहत जोधपुर प्रवास के दौरान सीजे नन्द्राजोग सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी के साथ खंडपीठ में और दोपहर २ बजे से ४.३० बजे तक कोर्ट संख्या १ में एकलपीठ के तहत वर्ष २००८ तक की एसबी सिविल मिसलेनियस अपील्स (एमएसी मैटर्स) की सुनवाई करेंगे। डॉ. भाटी भी दोपहर बाद एकलपीठ में सीआरपीसी की धारा ४८२ के तहत वर्ष २०१३ के बाद के मामलों की सुनवाई करेंगे।खंडपीठ द्वितीय में जस्टिस संगीत लोढा सुबह साढ़े दस से दोपहर १ बजे तक जस्टिस दिनेश मेहता के साथ और दोपहर दो बजे से एसबी द्वितीय में एकेडेमिक, माइनिंग व कंपनी मैटर्स की सुनवाई करेंगे। सीजे की अनुपस्थित में जस्टिस लोढा की खंडपीठ पीआइएल सहित अन्य मामलों की भी सुनवाई करेगी।
Published on:
31 Aug 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
