
पीटीएस में 44 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, पीसीसी स्थगित
जोधपुर.
कोरोना संक्रमण के चलते मण्डोर रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीएस) में पदोन्नति के लिए होने वाला पुलिस कैडर कोर्स (पीसीसी) शनिवार को स्थगित कर दिया गया। ट्रेनिंग कोर्स में शामिल होने आए प्रदेश भर के स्वस्थ्य पुलिसकर्मियों को भी वापस भेजा जा रहा है।
आरपीटीसी के प्राचार्य राजेश मीणा के अनुसार पीटीएस में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल से एएसआइ पदोन्नति के लिए पीसीसी चल रही है। इसमें राज्यभर के 213 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल शामिल हैं। इनमें से प्रशिक्षणाधीन 27 पुलिसकर्मी और पीटीएस के 17 कर्मचारियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अन्य पुलिस कर्मियों व ट्रेनिंग सेंटर के स्टाफ में संक्रमण फैलने की आशंका के चलते पुलिस मुख्यालय ने पीसीसी स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं। सभी संक्रमित पुलिसकर्मी पूरी तरह स्वस्थ बताए जाते हैं। इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। इन्हें क्वॉरंटीन रखा गया है। जबकि पूरी तरह स्वस्थ्य अन्य पुलिसकर्मियों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Published on:
13 Sept 2020 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
